'एक ने देश को लूटा तो एक ने बिहार को...', राहुल गांधी के दौरे पर सम्राट चौधरी का बड़ा हमला
Samrat Choudhary News: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राहुल गांधी शुक्रवार को 5वीं बार बिहार दौरे पर आ रहे हैं. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इस पर तीखा हमला किया है.

Bihar Politics: बिहार विधानसभा के चुनावी वर्ष में लगातार बड़े नेताओं के दौरे हो रहे हैं. ऐसे में शुक्रवार को कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इस वर्ष पांचवीं बार बिहार का दौरा करने वाले हैं. वह राजगीर और गया में जनसभा करेंगे.
अब इस पर बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है. उनके दौरे पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बड़ा हमला किया है और कहा है कि लालू जी का परिवार और गांधी परिवार में कोई अंतर नहीं है. सम्राट चौधरी गुरुवार को पटना में संपूर्ण क्रांति दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम में उपस्थित हुए.
इस दौरान मीडिया से बातचीत में राहुल गांधी के दौरे पर उन्होंने कहा, ''आने दीजिए, उनको देखना चाहिए कि बिहार कैसे बदला. उनके पिताजी, उनकी दादी, उनकी मदर सुपर पीएम, उनके परदादा ने देश को लूटा''. आगे उन्होंने कहा कि लालू जी का परिवार और गांधी परिवार दोनों में फर्क क्या है? एक ने देश को लूटा तो एक ने बिहार को लूटा''.
लालू परिवार पर किया हमला
वहीं तेजस्वी यादव द्वारा बार-बार दिए गए बयान की जो चीज हमने बदली थी वह फिर से शुरू हो रहा है. इस पर सम्राट चौधरी ने कहा कि कौन बदला है, तेजस्वी यादव क्या थे, क्या बदला उन्होंने वह तो बेचारे कुछ थे ही नहीं, अपने डिपार्टमेंट में तो लालू जी का परिवार सिर्फ घोटाला ही कर सकता है. इससे ज्यादा कुछ नहीं कर सकता है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का सुशासन रहा है और वही सुशासन आगे भी रहेगा.
इसे भी पढ़ें: 'खाओ तो बेटा कसम…', मुजफ्फरपुर रेप पीड़िता के परिजनों के साथ ये क्या हुआ? तेजस्वी ने दिखाया VIDEO
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















