VIDEO: 'हमने उन्हें अवध में हराया, आप मग्ध में...', बिहार में BJP पर बरसे अखिलेश यादव, EC को बताया 'जुगाड़ आयोग'
Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव ने कहा कि बिहार एक महत्वपूर्ण चुनाव है, जिस पर पूरे देश की नजर है. यह उत्साह दर्शाता है कि जनता बीजेपी और उसके सहयोगियों को हराने जा रही है.

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को वोटर अधिकार यात्रा के दौरान आरा में आरोप लगाया कि बीजेपी ने चुनाव आयोग को "जुगाड़ आयोग" बना दिया है. जनता बीजेपी के रथ को फिर से रोक देगी. उन्होंने कहा कि बिहार से अब युवाओं का नहीं बीजेपी का पलायन होगा.
वोटर अधिकार यात्रा में क्या बोले अखिलेश यादव
वोटर अधिकार यात्रा की एक रैली को संबोधित करते हुए आरा में अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के लोकसभा चुनाव परिणामों का हवाला देते हुए कहा, "हमने उन्हें अवध में हराया, आप लोग उन्हें मगध में हराएं." अखिलेश ने कहा कि बिहार एक महत्वपूर्ण चुनाव है, जिस पर पूरे देश की नज़र है. यह उत्साह दर्शाता है कि जनता बीजेपी और उसके सहयोगियों को हराने जा रही है.
#WATCH | भोजपुर, बिहार: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 'वोटर अधिकार यात्रा' को संबोधित करते हुए कहा, "...हमें, आपको और सभी को उम्मीद थी कि चुनाव आयोग निष्पक्ष काम करेगा। हमारे वोट के अधिकार का संरक्षण करेगा, संविधान को बचाएगा लेकिन आयोग जिस तरह से भाजपा के साथ मिलकर काम कर रहा है,… pic.twitter.com/ZEpGV4NXEn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 30, 2025

'अब भाजपा का पलायन होने वाला है'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























