VIDEO: आरजेडी कार्यकर्ता लाए 78 किलो का लड्डू वाला केक, कुर्सी पर बैठे-बैठे लालू ने तलवार से काटा
Lalu Yadav Birthday: आरजेडी नेता और कार्यकर्ताओं का पूर्व सीएम राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पर तांता लगा हुआ है. सभी ने लालू को जन्मदिन की बधाइयां दीं.

Lalu Prasad Yadav: आरजेडी सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) का बुधवार को 78वां जन्मदिन है. पार्टी नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं और समर्थकों तक में जन्मदिन को लेकर उत्साह है. वहीं बुधवार को 10 सर्कुलर रोड में कार्यकर्ताओं की ओर से लाया गया 78 किलो का लड्डू भी खास आकर्षण रहा, जिसे लालू यादव ने पारंपरिक अंदाज में तलवार से काटा.
सभी ने लालू को दी जन्मदिन की बधाइयां
इस खास मौके पर आरजेडी नेता और कार्यकर्ताओं का पूर्व सीएम राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पर तांता लगा हुआ है. सभी ने लालू को जन्मदिन की बधाइयां दीं. आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव अनिल कुमार 78 तरह के फलों का टोकरा लेकर लालू यादव को शुभकामनाएं देने पहुंचे. इससे पहले लालू यादव ने आधी रात को ही केक काटकर जन्मदिन की शुरुआत की थी. इस मौके पर राबड़ी देवी, मीसा भारती और अन्य सदस्य भी मौजूद थे.
#WATCH पटना: RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव के 78वें जन्मदिन के अवसर पर उनके समर्थक उन्हें बधाई देने पहुंचे। उन्होंने अपने समर्थकों के साथ जन्मदिन मनाया। pic.twitter.com/0FwbmFYIlo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 11, 2025
जन्मदिन पर राहुल गांधी ने एक्स पर क्या लिखा?
लालू यादव के जन्मदिन पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, ''बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव जी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं. हमारे बीच का रिश्ता सिर्फ राजनीति तक सीमित नहीं रहा- यह एक गहरा मानवीय जुड़ाव रहा है, जो समान मूल्यों और सामाजिक न्याय के संघर्ष पर आधारित है. आपका जीवन संघर्षों से भरा रहा है, लेकिन आपने हमेशा मजबूती और हौसले के साथ उन लोगों की आवाज उठाई है, जिन्हें अक्सर अनसुना कर दिया जाता है. आज आपके जन्मदिन पर मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करता हूं.''
ये भी पढ़ें: चिराग पासवान और जीतन राम मांझी ने बढ़ाया 'सिर दर्द'! चुनाव में NDA को होगा नुकसान? खबर को समझिए
Source: IOCL























