गर्लफ्रेंड अनुष्का से मिलने घर पहुंचे तेज प्रताप यादव, 7 घंटे बाद लौटे
Tej Pratap Yadav: गर्लफ्रेंड को लेकर हुए विवाद के काफी दिनों बाद रविवार को तेज प्रताप यादव ने चुप्पी तोड़ी और स्वीकार किया कि उन्होंने प्यार किया है. इसके बाद अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने भी पहुंच गए.

MLA Tej Pratap Yadav: आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव सोमवार को अनुष्का यादव से मुलाकात करने उनके घर पहुंचे, जहां वो करीब 7 घंटे रहे. तेजप्रताप के बाहर निकलने पर मीडिया ने उन्हें घेर लिया और सवाल पूछ दिए. सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "मेरा पारिवारिक रिश्ता है, इसलिए मिलने आया हूं. कोई रोक थोड़े देगा."
गर्लफ्रेंड से मिलने भी पहुंचे तेज प्रताप
दरअसल गर्लफ्रेंड का वीडियो सामने आने के बाद जो विवाद हुआ उसके काफी दिनों बाद रविवार को तेज प्रताप यादव ने चुप्पी तोड़ी और स्वीकार किया कि उन्होंने प्यार किया है. इसके बाद सोमवार को अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने भी पहुंच गए और उनके घर पर 7 घंटे तक रहे. तेजप्रताप ने ये भी कहा है कि वो तस्वीर उन्होंने ही पोस्ट की थी.
एक सवाल के जवाब में तेज प्रताप यादव ने कहा कि "वो चुनाव भी लड़ेंगे और कोई उन्हें जनता के दिल से नहीं निकाल सकता. मैं लोगों के लिए काम करना चाहता हूं. इस बार चुनाव लड़ूंगा और जीतूंगा." एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "आप अंदाजा नहीं लगा सकते कि दुश्मन घर के अंदर है या बाहर. दुश्मन हर जगह है."
तेज प्रताप ने कबूल किया अपना प्यार
अब जबकि तेज प्रताप ने ये साफ कर दिया है कि अनुष्का यादव से उनका पारिवारिक रिश्ता है तो तरह-तरह की चर्चाएं फिर शुरू हो गईं हैं. बता दें कि कुछ दिन पहले तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने अनुष्का यादव के साथ अपनी तस्वीर साझा की थी. हालांकि कुछ ही देर बाद उन्होंने वह पोस्ट डिलीट कर दिया. बाद में उन्होंने कहा था कि मेरा अकाउंट हैक हो गया है. हालांकि, रविवार को फिर एक टीवी चैनल से बातचीत में तेज प्रताप ने अपने प्यार को कुबूल किया और कहा कि अनुष्का के साथ फोटो मैंने ही पोस्ट की थी.
ये भी पढ़ें: 'वक्फ बचाओ सम्मेलन संविधान विरोधी था', BJP नेता दानिश इकबाल का बड़ा बयान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























