'वक्फ बचाओ सम्मेलन संविधान विरोधी था', BJP नेता दानिश इकबाल का बड़ा बयान
Danish Iqbal: बिहार में पसमांदा के सहारे मुस्लिम वोटरों को रिझाने की कोशिश बीजेपी के जरिए भी की गई है. बीजेपी के मुस्लिम नेता ने आरजेडी के वक्फ बचाओ-संविधान बचाओ सम्मेलन को गलत ठहरा रहे थे.

BJP Leader Danish Iqbal: बीते रविवार को वक्फ बचाओ-संविधान बचाओ सम्मेलन पटना के गांधी मैदान में मुस्लिम धार्मिक संगठनों के जरिए किया गया था, जिसमें इमारत-ए-शरिया, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड समेत कई संगठन के लोग पहुंचे. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, दीपांकर भट्टाचार्य समेत महागठबंधन के कई बड़े नेता भी शामिल हुए थे और मुस्लिम वोटरों को साधने की कोशिश की गई थी. तो शनिवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पसमांदा सम्मान भव्य सम्मेलन किया गया.
मुस्लिम वोटरों को रिझाने की कोशिश
कहीं ना कहीं पसमांदा के सहारे मुस्लिम वोटरों को रिझाने की कोशिश बीजेपी के जरिए की गई. इसके साथ ही बीजेपी के मुस्लिम नेता ने कल के सम्मेलन को कहा कि वह पूरी तरह गलत था. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता और बीजेपी में बड़े मुस्लिम कद के नेता दानिश इकबाल ने कहा कि कल का जो सम्मेलन था, वह संविधान के विरुद्ध और सरिया कानून को अपनाने के लिए था.
दानिश इकबाल ने कहा, "कल का जो मंच था वह संविधान की मुखालफत कर रहा था, लेकिन आज का जो मंच है भारतीय जनता पार्टी का है. आज जो पसमांदा समाज के लोग आए हैं, यह सामाजिक न्याय के आधार पर पहुंचे हैं. यह लोग देश के संविधान और आस्था में विश्वास रखते हैं."
वक्फ बिल पर क्या बोले दानिश इकबाल
उन्होंने आगे कहा कि यह ऐसे लोग हैं जो वक्फ बिल का पूरी तरीके से समर्थन करते हैं और सरकार की भी प्राथमिकता है कि समाज के अंदर जो लोग पिछड़े हैं शोषित हैं वंचित हैं, उनके जीवन में बदलाव कैसे लाया जाए .उनके जीवन को मुख्य धारा से जोड़ा जाए इस पर काम कर रही है.
पसमांदा समाज में भी कई तरह की जातियां हैं, सब में अलग-अलग कारीगरी होती है. आज ऐसे लोगों को यहां बुलाया गया उनसे संवाद किया गया है. संवाद के माध्यम से इन लोगों ने सरकार को अपने सुझाव दिए हैं. यह ऐसे लोग हैं जो मुख्य धारा में जुड़े रहने के लिए भारतीय जनता पार्टी के साथ कंधे से कंधे मिलाकर चलना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें: Bihar: वक्फ कानून पर तेजस्वी के बयान से पटना से दिल्ली तक सियासत, सुधांशु त्रिवेदी बोले- क्या बिहार में ISIS...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















