‘कोई दुर्गंध नहीं होती है…’ अखिलेश यादव के गौशाला वाले बयान पर लालू यादव की पार्टी का बड़ा बयान
Bihar Politics: RJD नेता भाई वीरेंद्र ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जिस प्रदेश के मुख्यमंत्री मानसिक रूप से बीमार हों उस प्रदेश में खजाना लूटने वाले लोग काफी हैं.

Bihar News: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के गौशाला और दुर्गंध वाले बयान पर विवाद बढ़ता जा रहा है. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता भाई वीरेंद्र की भी अखिलेश यादव के बयान पर प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि कोई दुर्गंध नहीं होती है, गाय हमारी माता है. हम गौ पालने वाले लोग हैं. उन्होंने (अखिलेश यादव) यह बयान नहीं दिया होगा. इसे तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है. इत्र पार्क बनाएं हैं उसके लिए बधाई. उनके (अखिलेश यादव) यहां भी गाय है. ऐसा उन्होंने बोला नहीं तोड़-मरोड़कर बयान चलाया है.
‘हर जगह भ्रष्टाचार का बोलबाला है’
वहीं ईडी ने भवन निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता तारिणी दास के ठिकानों पर छापेमारी को लेकर भी RJD नेता भाई वीरेंद्र की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि जिन्हें सरकार बहुत मन से मानती है. अगर उनके यहां भी छापेमारी की जाएगी तो वहां भी उतनी ही या उससे भी ज्यादा रकम बरामद होगी. इस शासन में अराजकता और भ्रष्टाचार का स्तर बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश और दुनिया में अभूतपूर्व है. हर लेन-देन में पैसा शामिल है और बिना रिश्वत के कोई काम नहीं होता. चाहे ब्लॉक स्तर हो, अनुमंडल स्तर हो या जिला स्तर, हर जगह भ्रष्टाचार का बोलबाला है और प्रोटोकॉल पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है.
#WATCH | Patna | On Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav's statement, RJD leader Bhai Virendra says, "He wouldn't have given this statement and this remark must be an altered one..."
— ANI (@ANI) March 27, 2025 [/tw]
He further says, "There are a lot of looters in the state (Bihar), the CM of which is mentally… https://t.co/h5nsXDLb9P pic.twitter.com/Y8BxWvgGFQ
‘नीतीश कुमार का मानसिक संतुलन ठीक नहीं’
RJD नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है. 2-4 व्यक्ति ही सरकार को चला रहे हैं. जो बिहार की गाढ़ी-कमाई का पैसा लूट रहे हैं. उनका राजनीतिक इतिहास भी पढ़ लिजिए, उनका राजनीति इतिहास क्या है वो सप्लायर रहे हैं. सप्लायर क्या करेगा बिहार की जनता से प्रेम नहीं करेगा. आम आवाम से प्रेम नहीं करेगा. इसलिए सप्लायर लोग अपनी जेब भरने का काम कर रहे हैं. वो सदन से उठकर जाते है और मुख्यमंत्री को दवा खिलाते हैं, वो ठीक नहीं हो पा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: 'सौगात-ए-मोदी' पहल का भागलपुर के मुसलमानों ने किया स्वागत, PM मोदी को सराहा
Source: IOCL
























