Bihar Politics: 'लालटेन वाले झूठ के अंधकार में...', तेजस्वी यादव पर ऋतुराज सिन्हा का निशाना, राहुल गांधी को भी लपेटा
Rituraj Sinha: ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि इंडिया अलायन्स अपना उल्लू साध रही है और हम बिहार में होने नहीं देंगे. ऐप के माध्यम से जनता अपना एपिक नंबर चेक करे.

बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन कर तेजस्वी यादव की एसआईआर पर की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस का जवाब देते हुए कहा कि आज वो टेक्निकल बात रखने वाले हैं. तेजस्वी यादव और राहुल गांधी की बौखलाहट देखिए 45 दिनों में 15 से अधिक पीसी इन दोनों ने कर डाले. मीडिया के सामने झूठ भ्रम और भय के टूलकिट का इस्तेमाल हो रहा है.
'अब फ्री बिजली है, झूठ चलने वाला नहीं'
इंडिया अलायन्स अपना उल्लू साध रही है और हम बिहार में होने नहीं देंगे. ऐप के माध्यम से जनता अपना EPIC नंबर चेक करे. लालटेन वाले झूठ के अंधकार में रहना पसंद करते हैं, लेकिन अब फ्री बिजली है. झूठ चलने वाला नहीं है.
ऋतुराज सिन्हा ने कहा, "तेजस्वी ने कहा SIR पहली बार बिहार में हो रहा है और वो भूल गए कि पहले 2003 तक देश अलग अलग भागों में होता रहा है. तेजस्वी ने कहा चार महीने में कैसे हो सकता है. वो भूल गए कि 15 जुलाई से 14 अगस्त 2003 में हो गया था. एक महीने में. EC ने स्पष्ट किया है कि इससे नागरिकता से लेना देना नहीं है.
उन्होंने कहा, "तेजस्वी ने गरीब का वोट कट रहा इसे लेकर झूठ बोला. गांव और गरीब नहीं बल्कि शहरी क्षेत्र में रहने वालों का भी बिना भेदभाव के टेक्निकल और पारदर्शी काम हो रहा है. मुद्दा ये है कि इतनी हताशा का आलम क्यों है. संवैधानिक संस्था पर उंगली उठा रहे हैं. अगर सुप्रीम कोर्ट ने मन लायक बात नहीं कही तो झूठे संविधान की बात करने वाले सुप्रीम कोर्ट की बात मानने से इनकार न कर दें."
ऋतुराज सिन्हा ने आगे कहा कि इनकी वोट बैंक के बचाव की मुहिम है. इनकी राजनीति वर्ग विशेष को डरा कर राजनीति करना चाहते हैं. तेजस्वी और राहुल को रणनीति घुसपैठियों का वोट बचाने की मुहिम है. इनको डर है जिनका ग़लत तरीके से वोटर आईडी बनवाया है. उनका SIR में चोरी पकड़ी जाएगी.
ये लोग वर्ग विशेष के नाम पर राजनीति चला रहे हैं. उन लोगों का मूल एजेंडा है तुष्टिकरण की राजनीति, घुसपैठियों का संरक्षण, संविधान के नाम पर डरा कर SIR रोका जाए, ताकि अपने चुनावी क्षेत्रों में पूरे देश में स्टालिन, राहुल गांधी, अभिषेक बनर्जी सभी ने पांच ग़लत काम किए. डुप्लीकेट वोटर जिसके नायक तेजस्वी ख़ुद हैं. फेक एड्रेस, फेक परिवार सदस्य बनवाने का काम,18 साल के युवा और एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट कराने का काम किया. भारी संख्या में अपने क्षेत्र में वोटर जोड़ा है. रायबरेली में एक आदमी कैफ ख़ान का तीन वोट है. राहुल गांधी ने बनवाया है.
उन्होंने कहा कि तेजस्वी को किस बात का डर है. 22 लाख वोट अगर निरस्त हो जाएगा तो तेजस्वी के नाम पर वोट नहीं डाल पाएंगे, जो डुप्लीकेट वोटर्स हैं. घुसपैठिये जो सीमांचल में घुसे है. उन्हें बाद में नागरिक बनाया जाए. उन्होंने कहा इलेक्शन कमीशन की रिपोर्ट है. आरजेडी, कम्युनिस्ट पार्टी ने एक भी आपत्ति दर्ज नहीं कराई है. ये
घुसपैठियों को लेकर क्या बोले ऋतुराज सिन्हा?
ऋतुराज ने कहा, "ये लोग जनता को भ्रमित कर रहे हैं. एक मताधिकार यात्रा के लिए राहुल बाबा बिहार आ रहे हैं. यह घुसपैठियों का अधिकार यात्रा है. ये रोहिंग्या, बांग्लादेशियों या म्यान्मारियों का वोट बचाने के लिए यात्रा कर रहे हैं. बीजेपी के हर एक बूथ पर कार्यकर्ता काम करने को तैयार है. राष्ट्रीय सुरक्षा को ताक पर रख कर काम करेंगे तो ये हम होने नहीं देंगे. EC की प्रक्रिया इसलिए है, ताकि त्रुटियों को ठीक किया जाए. चुनावी प्रक्रिया इससे ठीक होगी. अगर हमारे पास 22 लाख लोग हैं, जो नहीं है इस दुनिया में उसे ठीक करने पर किसी को क्यों आपत्ति होगी. एसआईआर सुधार के लिए है."
Source: IOCL





















