Ravi Shankar Prasad: लंदन के उस मकान में पहुंचे रविशंकर प्रसाद, जहां रहे थे भीम राव अंबेडकर
Ravi Shankar Prasad: बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आज हमें यहां आकर बहुत संतोष मिल रहा है. डॉ.अंबेडकर लंदन में यहां दो साल रहे थे. वे भारत के महान सुधारक थे.

Indian Delegation In London: ऑपरेशन सिंदूर की सफतला को बताने और पाकिस्तान के आतंकवाद को बेनकाब करने के लिए भारतीय डेलिगेशन विदेश यात्रा पर है. भारत से सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल विदेशों में गए हुए हैं और आतंकवाद को सिरे से खत्म करने की कोशिश में जुटे हैं. उनमें से एक डेलिगेशन का नेतृत्व रविशंकर प्रसाद कर रहे हैं.
लंदन पहुंचा सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल
रविशंकर प्रसाद इन दिनों लंदन में हैं और वो आतंकवाद के खिलाफ भारत के प्रयास को वहां के लोगों के बीच रख रहे हैं. भारतीय प्रतिनिधि मंडल का स्वागत भी हो रहा है. लंदन में रविशंकर प्रसाद उस मकान में भी पहुंचे, जहां डॉ. अंबेडकर दो साल तक रहे थे. वहीं बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने लंदन के उसी मकान यानी अंबेडकर संग्रहालय में डॉ. भीम राव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की.
#WATCH लंदन, यूके: भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, "आज हमें यहां आकर बहुत संतोष मिल रहा है। डॉ.अंबेडकर लंदन में यहां दो साल रहे थे। यह मकान भारत सरकार ने खरीदा और भारत का हाई कमीशन इसका रखरखाव करता है... वे एक महान भारतीय थे...मैं डॉ.अंबेडकर को हृदय से प्रणाम करता हूं। वे भारत… https://t.co/sP7y4TnNl7 pic.twitter.com/JNXFUiUGkQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 1, 2025
सांसद रविशंकर प्रसाद ने क्या कहा?
बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा, "आज हमें यहां आकर बहुत संतोष मिल रहा है. डॉ.अंबेडकर लंदन में यहां दो साल रहे थे. यह मकान भारत सरकार ने खरीदा और भारत का हाई कमीशन इसका रखरखाव करता है. वे एक महान भारतीय थे...मैं डॉ.अंबेडकर को हृदय से प्रणाम करता हूं. वे भारत के महान सुधारक थे"
#WATCH | लंदन, यूके | भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने लंदन के अंबेडकर संग्रहालय में डॉ. भीम राव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/WI4a0DvF0w
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 1, 2025
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























