VIDEO: कटिहार में मछुआरे और मखाना किसानों से मिले राहुल-तेजस्वी, समस्याओं के बारे में जाना
Voter Adhikar Yatra: वोटर अधिकार यात्रा के दौरान नेताओं ने पूरे इलाके को बैनर-पोस्टर से पाट दिया है. जगह-जगह कार्यकर्ताओं की भीड़ जुट रही है और माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में दिखाई दे रहा है.

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपनी 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान कटिहार में मछुआरे और मखाना किसान समुदायों के सदस्यों से मुलाकात की. इस दौरान सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी भी मौजूद रहे. वहीं इंडिया ब्लॉक के अन्य बड़े नेता भी उनके साथ थे.
पप्पू यादव भी काफी एक्टिव दिखे
दरअसल शनिवार को राहुल गांधी और तेजस्वी यादव वोटर अधिकार यात्रा के क्रम में कटिहार जिले के कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे हैं. यहां अपने नेता राहुल गांधी के साथ पप्पू यादव काफी एक्टिव दिखे. तेजस्वी और राहुल के साथ वो इलाके के लोगों से मिलते हुए नजर आएं. इस दौरान लोगों में राहुल गांधी से मिलने के लिए लोग काफी उत्साहित दिखे. भीड़ का अनुमान लगाते हुए यहां प्रशासन और पुलिस पहले से ही पूरी तरह से अलर्ट है.
VIDEO | Bihar: Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi (@RahulGandhi), along with other INDIA bloc leaders, met members of the fisherman and Makhana farmer communities in Katihar during their 'Voter Adhikar Yatra'.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 23, 2025
(Full video available on PTI Videos –… pic.twitter.com/n5pf4iczHS
एफआईआर के सवाल पर क्या बोले तेजस्वी?
वहीं इस दौरान आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अपने उपर हुए एफआईआर के सवाल पर कहा कि "FIR से कौन डरता है? 'जुमला' शब्द कहना भी अपराध हो गया है. वे सच बोलने से घबराते हैं. हम किसी FIR से नहीं डरते और हम सच बोलते हैं."
कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस और राजद महागठबंधन के नेताओं ने पूरे इलाके को बैनर-पोस्टर से पाट दिया है. जगह-जगह कार्यकर्ताओं की भीड़ जुट रही है और माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में दिखाई दे रहा है. प्रशासन ने वोटर अधिकार यात्रा के लिए पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती की है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























