मां-बेटे के शिवहर सांसद-विधायक होने पर प्रशांत किशोर का बड़ा बयान- 'जन सुराज इनसे अलग लोगों को टिकट देगा'
Prashant Kishor News: प्रशांत किशोर ने शिवहर में नीतीश कुमार के बाढ़ निरीक्षण पर हमला बोला और कहा कि 30 सालों से कुछ परिवारों का ही राज है. उन्होंने लवली आनंद और चेतन आनंद पर भी निशाना साधा.

जन सुराज (Jan Suraaj) के प्रमुख प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) गुरुवार (14 अगस्त) को शिवहर में 'बिहार बदलाव जनसभा' करने पहुंचे. इस दौरान प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बाढ़ को लेकर किए जाने वाले हवाई निरीक्षण पर हमला बोला.
प्रशांत किशोर ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार पिछले 20 साल से हेलीकॉप्टर से बाढ़ का निरीक्षण कर रहे हैं. जनता नीचे मर रही है, लेकिन इनका निरीक्षण खत्म नहीं हो रहा है. अब इस बार जनता निरीक्षण की रिपोर्ट जारी करेगी. तीन महीने बाद इनको घर भेज दिया जाएगा, फिर बाढ़ का उपाय होगा.
सांसद लवली आनंद और विधायक चेतन आनंद पर साधा निशाना
वहीं, प्रशांत किशोर ने शिवहर से लवली आनंद के सांसद होने और उनके बेटे चेतन आनंद के विधायक होने पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि शिवहर ही नहीं, बिहार भर में पिछले 30 साल में सिर्फ 1250 परिवारों के लोग ही सांसद-विधायक बनते आ रहे हैं. जन सुराज इस बार इन परिवारों से अलग उन लोगों को टिकट देगी, जो बिहार को सुधारना चाहते हैं.
साथ ही एक सवाल के जवाब में प्रशांत किशोर ने यह भी बताया कि जन सुराज के उम्मीदवारों का ऐलान किसी भी दूसरे दल से पहले कर दिया जाएगा.
'पटना से भाग गए मंगल पांडेय'- प्रशांत किशोर
जन सुराज के चीफ प्रशांत किशोर ने आगे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पर भी फिर से निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दिलीप जायसवाल मूर्छित होकर गिरे हुए हैं, जबकि मंगल पांडेय पटना से भागे हुए हैं.
प्रशांत किशोर का कहना है, "मेरे डर से उन्होंने स्वीकार किया कि दिलीप जायसवाल से 25 लाख रुपये लिए थे. अब हमने कहा कि 86 लाख का फ्लैट खरीदने के लिए बाकी के 61 लाख कहां से लाए? इसका जवाब सात दिन में दें." चेतावनी देते हुए पीके ने कहा कि तीन दिन गुजर गए हैं, नहीं देंगे तो फिर हम बताएंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















