Khesari Lal Yadav Birthday: खेसारी लाल यादव के जन्मदिन पर क्या बोले पवन सिंह? पढ़ लें भोजपुरी के फैंस
Khesari Lal Yadav Birthday: पावरस्टार पवन सिंह और भोजपुरी के हिट मशीन खेसारी लाल यादव के लाखों फैंस हैं. हालांकि दूसरी ओर दोनों बिना नाम लिए एक-दूसरे पर हमलावर भी रहते हैं.

Khesari Lal Yadav Birthday: भोजपुरी के हिट मशीन कहे जाने वाले सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का आज (15 मार्च, 2025) जन्मदिन है. उनके जन्मदिन पर उनके फैंस तो बधाई दे ही रहे हैं साथ ही पावरस्टार पवन सिंह (Powerstar Pawan Singh) ने भी बधाई दे दी है. उन्होंने खेसारी लाल यादव के जन्मदिन पर अपना दिल खोल दिया है और जबरदस्त तरीके से बधाई दी है.
'स्वस्थ रह मस्त रह हमेशा छवले रह भाई'
पवन सिंह ने इंस्टाग्राम पर शनिवार (15 मार्च, 2025) की सुबह खेसारी लाल यादव के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है. पवन सिंह ने फोटो शेयर करने के साथ ही लिखा है, "मेरा प्यारा भाई खेसारी लाल यादव को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं. स्वस्थ रह मस्त रह हमेशा छवले रह भाई हमार. हैप्पी बर्थडे भाई."
यूजर ने कहा- 'सब पे भारी ये दो बिहारी'
पवन सिंह की ओर से इंस्टाग्राम पर इस तरीके से दी गई बधाई के बाद यूजर्स भी खेसारी लाल यादव को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने लगे. एक यूजर ने लिखा, "सब पे भारी ये दो बिहारी जिसका नाम है पवन और खेसारी." वहीं एक और यूजर ने लिखा, "आप दोनों में ऐसा ही प्यार बना रहे भैया ईश्वर से यही दुआ करता हूं."
बता दें कि पावरस्टार पवन सिंह और भोजपुरी के हिट मशीन खेसारी लाल यादव के लाखों फैंस हैं. दोनों को भोजपुरी का दिग्गज कलाकार माना जाता है. हालांकि दूसरी ओर दोनों बिना नाम लिए एक-दूसरे पर हमलावर भी रहते हैं. कई बार इसको लेकर सोशल मीडिया पर विवाद देखने को मिलते रहता है. हालांकि एक-दूसरे को दोनों भाई भी बताते रहते हैं. ऐसे में एक बार फिर जन्मदिन की बधाई देकर पवन सिंह ने यह बता दिया है कि खेसारी लाल के साथ कहीं कोई विवाद नहीं है. जब पवन सिंह 2024 में काराकाट से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे थे तो खेसारी लाल यादव भी प्रचार के लिए पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: नीतीश कुमार के साथ अब पोस्टर में बेटे निशांत भी दिख रहे, क्या JDU में होने जा रही एंट्री?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















