ओरिजिनल नंबर-1 कौन... खेसारी लाल यादव या पवन सिंह? तेज प्रताप बोले- 'दारू पी कर...'
Tej Pratap Yadav: लालू परिवार से पवन सिंह और खेसारी लाल यादव दोनों का जुड़ाव रहा है. दोनों राबड़ी आवास आते-जाते रहे हैं. पढ़िए अब तेज प्रताप यादव क्या कह रहे हैं.
Tej Pratap Yadav News: भोजपुरी इंडस्ट्री के दो दिग्गज सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) आए दिन सुर्खियों में रहते हैं. दोनों के बीच कई बार एक-दूसरे पर टीका-टिप्पणी करने और विवाद को लेकर खबरें भी आती रही हैं. दर्शकों के बीच दोनों में नंबर-1 जो भी हो लेकिन आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप की नजर में बहुत कुछ अलग है. दोनों में कौन बेस्ट है उन्होंने एक यूट्यूबर को दिए इंटरव्यू में बताया है.
दरअसल लालू प्रसाद यादव की तरह उनके बेटे तेज प्रताप यादव भी कुछ अलग अंदाज में बोलते हैं. उनका स्टाइल पसंद भी किया जाता है. इसी क्रम में तेज प्रताप यादव ने खेसारी लाल यादव और पवन सिंह को लेकर कुछ अलग अंदाज में अपनी प्रतिक्रिया दी है. इस सवाल पर कि पवन सिंह और खेसारी लाल यादव में कौन अच्छा है? इस पर उन्होंने दो टूक में जवाब दे दिया खेसारी लाल यादव. इसकी वजह भी उन्होंने बताई है.
एक बार में फोन उठा लेता है खेसारी: तेज प्रताप यादव
हालांकि तेज प्रताप यादव ने पवन सिंह को अच्छा कहा लेकिन यह भी साफ कह दिया कि अब रिश्ता गड़बड़ हो गया है. तेज प्रताप यादव ने इंटरव्यू में पवन सिंह से जुड़ी एक घटना की याद दिलाई. तेज प्रताप ने कहा, "सबसे खराब हमको क्या लगा कि उनका बर्थडे था तो हम सोचे कि डायरेक्ट फोन करके बधाई देते हैं तो वह अपने पीए को फोन थमा दिए. स्टेज पर दारू पी कर नाचना चालू कर दिया. उससे बढ़िया कलाकार तो खेसारी है, जिसको एक बार में फोन करते हैं तो फोन उठा लेता है."
बता दें कि लालू परिवार से पवन सिंह और खेसारी लाल यादव दोनों का जुड़ाव रहा है. दोनों राबड़ी आवास आते-जाते रहे हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव में खेसारी लाल यादव ने लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी के लिए चुनाव प्रचार भी किया था. मीसा भारती के चुनाव प्रचार में कई जगह उन्होंने कार्यक्रम किए थे. पवन सिंह इस बार काराकाट लोकसभा से खुद चुनाव मैदान में उतरे थे. खेसारी लाल यादव भी इंटरव्यू में लालू प्रसाद यादव को अभिभावक बताते हुए तारीफ कर चुके हैं. अब तेज प्रताप यादव ने खेसारी लाल यादव की तारीफ की है.
यह भी पढ़ें- Pankaj Yadav: RJD नेता पंकज यादव को क्यों मारी गई गोली? SP ने किया खुलासा, सामने आई बड़ी वजह