विजय सिन्हा के बेटे की रिंग सेरेमनी में पहुंचे PM मोदी, होने वाले दूल्हा-दुल्हन को दिया आशीर्वाद
Bihar News: पीएम के कार्यक्रम के साथ-साथ आज ही विजय सिन्हा के बेटे की रिंग सेरेमनी भी उनके आवास पर चल रहा था. विजय सिन्हा ने प्रधानमंत्री को आवास में आने के लिए आमंत्रित किया था.

PM Narendra Modi: बिहार दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के बेटे की रिंग सेरेमनी में भी शामिल हुए. इससे पहले एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन और रोड शो किया. बीजेपी कार्यालय में पार्टी नेताओं के साथ करीब 70 मिनट की बैठक की उसके बाद रिंग सेरेमनी में शामिल हुए. प्रधानमंत्री का इस समारोह में शामिल होने का कार्यक्रम नहीं था, लेकिन वे अचानक डिप्टी सीएम के आवास पर पहुंचे और होने वाले दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया. इस मौके पर कई अन्य मंत्री भी मौजूद थे.
धूमधाम से हुई विजय सिन्हा के बेटे की रिंग सेरेमनी
पीएम के कार्यक्रम के साथ-साथ आज ही विजय सिन्हा के बेटे की रिंग सेरेमनी भी उनके आवास पर चल रहा था. विजय सिन्हा को प्रधानमंत्री से आवास में आने के लिए आमंत्रित किया था. विजय सिन्हा के आवास के बाद प्रधानमंत्री रात्रि विश्राम राजभवन की ओर प्रस्थान कर गए. उन्होंने पूरे परिवार के साथ फोटो भी खिंचवाई. ये रिंग सेरेमनी डिप्टी सीएम के आवास पर काफी धूमधाम से हुई, जहां एनडीए के कई बड़े नेताओं ने भी शिरकत की.
विजय सिन्हा ने पोस्ट कर क्या लिखा?
इसके बाद विजय सिन्हा ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का आभार व्यक्त करते हुए लिखा, "आज का दिन हमारे परिवार के लिए अत्यंत गौरवपूर्ण और भावुक क्षणों से भरा रहा. हमारे पुत्र गोविंद भारद्वाज की रिंग सेरेमनी के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्नेहमयी आशीर्वाद हमारे लिए एक अविस्मरणीय क्षण है."
विजय सिन्हा ने पोस्ट कर लिखा, "उन्होंने गोविंद और शांभवी को प्रेमपूर्वक आशीर्वाद दिया और उनके नए जीवन की शुभ शुरुआत के लिए मंगलकामनाएं दीं." उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री का आशीर्वाद वर-वधू के जीवन को सेवा, संस्कार और सफलता से भर देगा.
ये भी पढ़ें: पटना BJP दफ्तर में PM मोदी की रणनीतिक बैठक, चुनाव को लेकर पार्टी नेताओं को मिले अहम टास्क
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















