'मैं अपनी विधानसभा सीट...', चुनाव को लेकर पवन सिंह की पत्नी का बड़ा ऐलान
Jyoti Singh: बिहार में इसी साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में राजनीतिक गलियारों में ज्योति सिंह की संभावित उम्मीदवारी को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं.

Pawan Singh wife Jyoti Singh: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) की पत्नी ज्योति सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि वह आगामी विधानसभा चुनाव में जरूर उतरेंगी. रोहतास जिले के सूर्यपुरा में आयोजित एक प्रेस वार्ता में उन्होंने यह घोषणा की.
राजनीतिक दलों से चल रही बातचीत
ज्योति सिंह ने बताया कि फिलहाल वह कई राजनीतिक दलों से बातचीत कर रही हैं. उन्होंने कहा, "अभी समय की कमी के कारण पटना नहीं जा पा रही हूं, लेकिन जैसे ही किसी पार्टी से अंतिम मीटिंग होगी, मैं अपनी विधानसभा सीट का ऐलान कर दूंगी." सूर्यपुरा के बंगला चौक पर ज्योति सिंह का युवाओं ने भव्य स्वागत किया. वह एक निजी स्कूल के उद्घाटन समारोह में शामिल होने जा रही थीं.
इसके अलावा, काराकाट विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में आयोजित शादी-तिलक और अन्य कार्यक्रमों में भी उन्होंने सक्रिय भागीदारी निभाई. गौरतलब है कि 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान ज्योति सिंह ने काराकाट लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों में सक्रिय प्रचार किया था. उनके प्रचार अभियान का असर यह रहा कि पवन सिंह को 2.78 लाख वोट मिले थे. तब से वह काराकाट और डेहरी विधानसभा क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं.
राजनीतिक गलियारों में बढ़ी चर्चा
बिहार में इसी साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में राजनीतिक गलियारों में ज्योति सिंह की संभावित उम्मीदवारी को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं, अगर वह चुनावी मैदान में उतरती हैं, तो यह मुकाबला और दिलचस्प हो सकता है. वहीं पवन सिंह के बीजेपी में वापसी के भी चर्चे हो रहे हैं, हालांकि उन्होंने लोकसभा चुनाव निर्दलीय ही लड़ा था. अब उन्होंने एक बयान में कहा है कि वो आज भी बीजेपी के सदस्य हैं.
ये भी पढ़ेंः Maha Kumbh 2025: कुंभ के मेले में खो गई गोपालगंज की मुन्नी, दिन-रात तड़प रहे परिजन, नहीं मिला अब तक कोई सुराग
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















