Maha Kumbh 2025: कुंभ के मेले में खो गई गोपालगंज की मुन्नी, दिन-रात तड़प रहे परिजन, नहीं मिला अब तक कोई सुराग
Kumbh Mela: गोपालगंज की मुन्नी कुमारी अपने परिजनों के साथ 27 को कुंभ में अमावस्या स्नान के लिए गई थी. मुन्नी की तलाश में उसके परिजन व रिश्तेदार प्रयागराज में खाक छान रहे हैं.

Gopalganj Munni Kumari Missing: प्रयागराज के महाकुंभ की भगदड़ में गोपालगंज की लापता युवती का कोई ट्रेस नहीं मिल पा रहा है. पिछले छह दिनों से परिजन व्याकुल हैं. प्रयागराज के मेला में एक-एक शिविर की खाक छान चुके हैं. अस्पताल के वार्ड से लेकर मोर्चरी हाउस तक ढुंढ़ चुके हैं, लेकिन कोई ट्रेस नहीं मिलने से अनहोनी की घटना से वो लोग सहमे हुए हैं.
कुंभ की भगदड़ में खो गई थी मुन्नी
गोपालगंज के थावे थाना के इंदिरवा ओबेदुल्लाह गांव के ज्ञानी प्रसाद की 24 वर्षीय पुत्री मुन्नी कुमारी महाकुंभ में हुई भगदड़ की घटना के दिन से ही लापता है. वह अपने परिजनों के साथ 27 को कुंभ में अमावस्या स्नान के लिए गई थी. मुन्नी की तलाश में उसके परिजन व रिश्तेदार प्रयागराज में खाक छान रहे. कोई सुराग नहीं मिलने से अनहोनी की आशंका ने परिजनों की नींद उड़ा दी है. लाख कोशिशों के बावजूद लड़की का कोई पता नहीं चल सका है.
ज्ञानी प्रसाद ने बताया कि मुन्नी कुमारी कुंभ मेला में अपने बड़े पापा महावीर प्रसाद तथा उनकी पत्नी कलावती देवी के साथ गई थी. मुन्नी कुमारी के पिता ज्ञानी प्रसाद ने बताया कि कुंभ मेला में मुन्नी के गायब होने के बाद हमलोग चारों तरफ इसकी जानकारी ले रहे हैं. इसकी लिखित सूचना भी हमने इलाहाबाद कैंप थाना में दी है, लेकिन अभी तक कोई जानकारी हमलोगों को नहीं मिल पा रही है. हमलोग बहुत परेशान हैं कि क्या करें.
गोपालगंज की लापता राजगेंदी देवी मिली
उधर, सदर प्रखंड के अमवां नकछेद के निवासी राजगेंदी देवी भी लापता हो गई थीं. परिजन लगातार संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे. सोमवार को वह घर लौट आईं. उनके घर आते ही परिजनों ने राहत की सांस ली.
ये भी पढ़ेंः संसद में पेश होने से पहले ही वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर JDU में असंतोष! मंत्री जमा खान का बड़ा बयान
Source: IOCL






















