राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ में सरेआम हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने अनवर मियां को मारी दो गोली
Patna Firing: गोलीबारी में घायल अनवर मियां को एम्स ले जाया गया. इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. घटना ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी. लोगों ने भी कानून व्यवस्था पर तीखी प्रतिक्रिया दी.

Patna Murder Case: राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. फुलवारी शरीफ में सोमवार (19 मई, 2025) की सुबह एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान 55 वर्षीय अनवर मिंया के तौर पर हुई. सरेआम गोलीबारी की घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि अनवर भतीजे सिम्मो के साथ बाइक से जा रहे थे. इमारत शरिया के पास बाइक सवार बदमाशों ने अनवर को गोली मार दी.
गोली लगने के बाद अनवर बाइक से गिर पड़े. सरेआम गोलीबारी की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. गंभीर अवस्था में स्थानीय लोगों ने घायल को एम्स में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान अनवर ने दम तोड़ दिया. चश्मदीदों के मुताबिक हमलावर घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि अनवर को बेहद करीब से दो गोली मारी गई है. वारदात के बाद पुलिस सुरक्षा की भी पोल खुली है. घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर पुलिस चेक पोस्ट है.
गोली मारकर अधेड़ की हत्या
चेक पोस्ट पर 24 घंटे जवान तैनात रहते हैं. सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताते हुए बेखौफ बदमाश गोलीबारी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने पटना की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. फुलवारी शरीफ के डीएसपी सुशील कुमार सिंह ने बताया कि मृतक का संपत्ति को लेकर परिवार से विवाद था और हाल ही में जेल से छूटे थे.
फुलवारी शरीफ में फायरिंग
राहत की बात है कि गोलीबारी की घटना में मृतक का भतीजा सिम्मो सुरक्षित है. पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है. राजधानी में सरेआम फायरिंग की घटना से कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हुए हैं. राजधानी का फुलवारी शरीफ भीड़ भीड़ वाला इलाका माना जाता है.
ये भी पढ़ें- प्रेमी की बांहों में पत्नी को देख पगला उठा पति, बटखरे से कर दी हत्या, बिहार में खौफनाक कांड

