Bihar News: पटना के डाक बंगला चौराहे पर खास होगी दुर्गा पूजा, दिखेगा तंजौर के बृहदीश्वर मंदिर जैसा पंडाल
Patna Durga Puja: पटना के डाक बंगला चौराहा दुर्गा पूजा समिति इस बार भव्य तैयारी कर रही है. तमिलनाडु के तंजौर के बृहदीश्वर मंदिर के रूप में 80 फीट ऊंचा पंडाल बनाया जा रहा है.

बिहार विधानसभा चुनाव के साथ-साथ दशहरा की भी तैयारी अभी जोरों पर है. तो राजधानी पटना का सबसे महत्वपूर्ण और खास दुर्गा डाक बंगला चौराहा का दुर्गा पूजा समिति भी इस बार बृहत तैयारी में है और इस बार यहां का दुर्गा पूजा काफी खास दिखने वाला है. यहां का पूजा पंडाल से लेकर मूर्ति और सजावट हर साल की अपेक्षा और ज्यादा आकर्षित होने वाली है.
डाक बंगला चौराहा दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष संजीव कुमार टोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष हमलोग तमिलनाडु के तंजौर स्थित बृहदीश्वर मंदिर का रूप में पंडाल बनाया जा रहा है. जिसका निर्माण कार्य बारीक डायरेक्टर कांथी (पश्चिम बंगाल) को दिया गया है, जिसका डिजाईन कोलकता आर्ट कॉलेज के कलाकार रितेश चटर्जी द्वारा किया गया है. इस पंडाल की ऊंचाई 80 फीट एवं चौड़ाई 55 फीट रहेगी . पंडाल के निर्माण में सनपैक, प्लाई एवं रंगीन फाइबर से बनाया गया है. इस पूरे पंडाल को वास्तविक मंदिर का स्वरूप देने की कोशिश की जा रही है.
चंदन कुमार को दी गई है बिजली का सारा डेकोरेशन
उन्होंने बताया कि इस वर्ष डाकबंगला चौराहे से लेकर कोतवाली तक 4 भव्य एल०ई०डी० द्वार बनाये जा रहे हैं. जिसकी ऊंचाई 57 फीट एवं 35 फीट चौड़ाई लगभग है जिसमें चारधाम, जगन्नाथ पूरी मंदिर, चाईना टेम्पल, कौआ को घड़ा में कंकड़ डालते हुए, लोमडी को अंगुर खाते हुए, कछुआ और खरगोश को रेस लगाते हुए, भालू को बच्चा के साथ खेलते हुए दिखा गया गया है. बिजली का सारा डेकोरेशन पश्चिम बंगाल के चंदन कुमार को दी गई है.
62 सालों से पूजा होते रही है डाक बंगला चौराहा पर
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मूर्ति निर्माण कार्य कोलकता के मशहूर कलाकार श्री जगन्नाथ पाल द्वारा किया रहा है जो मां का आर्शीवाद रूप को दर्शाया गया है. इस मूर्ति के निर्माण में मिट्टी एवं जल बनारस, हरिद्वार, ऋषिकेश एवं कोलकता के हुगली नदी से. मंगवाया गया है एवं माँ का साज का समान नौहटी (पं० बंगाल) एवं बनारस से मंगवाया गया है .पिछले 30 वर्षों से जगन्नाथ पाल पूजा समिति में मूर्ति निर्माण का कार्य करते आए हैं . संजीव टोनी ने बताया कि डाक बंगला चौराहा पर 62 सालों से पूजा होते रही है इस और हर बार अलग-अलग थीम दिया गया है .इस बार सभी रिकार्ड को तोड़ने की कोशिश हम लोग किए हैं जो श्रद्धालुओं के लिए काफी आकर्षक होगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















