Bihar: पद्म विभूषण मिलने पर क्या बोले शारदा सिन्हा के बेटे? पद्मश्री मिलने पर डॉ. हेमंत कुमार ने कही ये बात
Padma Awards: डॉ. हेमंत कुमार ने पद्मश्री सम्मान मिलने पर सरकार का धन्यवाद किया है. वहीं शारदा सिन्हा को पद्म विभूषण दिए जाने पर उनके पुत्र ने कहा कि बिहार के लिए बहुत गौरव की बात है.

Padma Awards 2025: बिहार की 7 हस्तियों को इस साल पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. उन सात हस्तियों में मेडिसिन के क्षेत्र में डॉ. हेमंत कुमार का नाम भी शामिल हैं, जिन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया जाएगा. हेमंत कुमार ने कहा कि एक लंबे अरसे से मैं नेफ्रोलॉजी विभाग में काम कर रहा हूं. ये मेरा 35वां साल जब मैं नेफ्रोलॉजी के क्षेत्र में कार्य कर रहा हूं. अपने इस कार्यकाल में मैंने जो मरीजों की सेवा की, बिना किसी स्वार्थ के, इसके लिए सरकार ने हमें सम्मान दिया है.
डॉ. हेमंत कुमार ने आगे कहा कि मैं पद्मश्री सम्मान मिलने पर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हं. मैं इसके लिए भारत सरकार और बिहार सरकार को धन्यवाद देता हूं. उन्होंने कहा कि मैंने जो भी काम किया है निस्वार्थ किया है कोई पुरस्कार पाने के लिए नहीं किया. मेरी हमेशा से कोशिश रही है कि किडनी की बीमारी से कैसे बचाव किया जाए. मैं निरन्तर इसपर काम करता रहूंगा. ताकि समाज मैं किडनी की बीमारी से बचा सकूं.
Patna: Nephrologist Dr. Hemant Kumar will be awarded with Padma Shri Award
— IANS (@ians_india) January 26, 2025 [/tw]
He says, "I have been working in the nephrology department for a long time, and this is almost my twenty-fifth year of serving in this field. During my tenure, I have served patients selflessly, and now… pic.twitter.com/FvehgYockl
शारदा सिन्हा के बेटे की भी आई प्रतिक्रिया
दिवंगत लोक गायिका शारदा सिन्हा को पद्म विभूषण दिए जाने पर उनके पुत्र अंशुमान सिन्हा ने कहा कि ये बिहार के लिए बहुत गौरव की बात है, एक इतिहास है. लोक संगीत के क्षेत्र में तीनों सर्वोच्च सम्मान प्राप्त करना बिहार के इतिहास में मील का पत्थर है. ये केवल शारदा सिन्हा नहीं बल्कि पूरी लोक संस्कृति का सम्मान है, बिहार की मिट्टी का सम्मान है.
उन्होंने कहा कि मैं केंद्र सरकार का हृदय से बहुत धन्यवाद देता हूं. इससे लोकगीत के क्षेत्र में आने वाले लोगों को भी प्रोत्साहन मिलेगा. कि आप महज लोकसंगीत गाकर पूरे विश्व में छा सकते हैं. उन्हें (शारदा सिन्हा) पदमश्री 1991 में मिला. पदमभूषण 2018 में मिला. ये गेप बहुत ज्यादा बड़ा हो गया. लेकिन 2018 के बाद अब उन्हें 2024 का पद्म विभूषण देकर न्याय को बराबर कर दिया गया.
यह भी पढ़ें: बिहार में पछुआ हवा से रात में बढ़ेगी ठंड, 8 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट, बारिश की भी संभावना
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























