Bihar Weather: बिहार में आज ऑरेंज अलर्ट, भागलपुर सहित कई जिलों में आंधी-तूफान के साथ वज्रपात की संभावना
Bihar Weather News: भागलपुर, खगड़िया, जमुई, बांका और मुंगेर में हल्के या मध्यम स्तर की वर्षा के संकेत हैं. कई जगहों पर बिजली चमकने के साथ वज्रपात की चेतावनी दी गई है.

Bihar Weather Update: बिहार के कई जिलों में एक सप्ताह से आंधी-तूफान के साथ वज्रपात का कहर देखने को मिल रहा है. ठनका से लोगों की जान तक जा रही है. इस बीच मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से प्रदेश के कई जिलों में आज (मंगलवार) के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. तेज हवाओं के साथ वर्षा और वज्रपात की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार, आज राज्य के भागलपुर, खगड़िया, जमुई, बांका और मुंगेर में हल्के या मध्यम स्तर की वर्षा के संकेत हैं. कई जगहों पर बिजली चमकने के साथ वज्रपात की चेतावनी दी गई है. इन जिलों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा के चलने का पूर्वानुमान है. इन सभी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
जमुई और बांका में येलो अलर्ट जारी
आज (मंगलवार) सुबह पांच बजे जमुई और बांका के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया. इन जिलों में वर्षा के साथ वज्रपात की संभावना ह. 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है. वहीं दूसरी ओर आज राजधानी पटना के अलावा नालंदा, बेगूसराय, लखीसराय, नवादा, गया, शेखपुरा, जहानाबाद और औरंगाबाद के अलावा अरवल एवं भोजपुर में भी वर्षा के साथ वज्रपात की संभावना है. पटना, नालंदा और बेगूसराय में कुछ जगहों पर तेज हवा (30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे) चल सकती है.
बीते 24 घंटे में कैसा रहा बिहार का मौसम
बीते सोमवार को जारी मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में वर्षा दर्ज की गई. पटना में शाम के समय वर्षा हुई. इसके अलावा सीवान, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, बांका, जमुई, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, छपरा, लखीसराय और मुंगेर में भी बारिश हुई है. इन सभी जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली है. सबसे अधिक तापमान गया में 36.6 डिग्री सेल्सियस रहा. सबसे कम अधिकतम तापमान सुपौल में 26 डिग्री रहा.
यह भी पढ़ें- बिहार में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM का भड़काऊ बयान, 'मुसलमानों के खून से नरेंद्र मोदी…'
Source: IOCL





















