Operation Sindoor: 'आतंकियों का सफाया हुआ है', बोले दिलीप जायसवाल- हमारी मां-बहनों के सिंदूर उजाड़ने वालों को...
India Strikes: पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक के लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने भारतीय सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि कहा जो आतंकी थे उनका सफाया हुआ है.

India Strikes in Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना के जरिए पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकाने को ध्वस्त करके आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया. अब देश की जनता सहित सभी राजनीतिक दल भारतीय सेना को धन्यवाद दे रहे हैं. तो वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देने के साथ-साथ कहा कि भारतीय सेना ने जो पराक्रम और शौर्य वाला काम किया है उसे दुनिया याद रखेगी.
ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले दिलीप जायसवाल?
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहलगाम हमले के दो दिन बाद बिहार आए थे और यहां उन्होंने कहा था कि हम आतंकवादियों को चिह्नित करके उनसे बदला लेंगे और जिस तरह हमारे भारतीय सेना ने जो हमला किया है इसके लिए 24 ठिकानों को चिह्नित किया गया था. इसमें कोई भी निर्दोष लोगों की मौत नहीं हुई है. जो आतंकी थे, उनका सफाया हुआ है.
दिलीप जायसवाल ने कहा कि एक पहली बार पाकिस्तान ने भारत के जरिए किए गए स्ट्राइक को खुद कबूला है. वहां 90 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. आज शाम 4 बजे उनका जनाजा भी निकलेगा. इसमें जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए- तैयबा, हाफिज सईद और अजहर मसूद उनके सभी रिश्तेदार और कमांडर मारे गए हैं. उन्होंने कहा कि हमारे देश के सभी पक्ष और विपक्ष के लोगों ने भारतीय सेना को सैल्यूट किया है और सेना को धन्यवाद दिया है.
जायसवाल ने कहा, "सभी ने कहा है कि भारत की धरती को रक्त रंजित करने वाला और हमारी मां-बहनों के सिंदूर उजाड़ने वाले को पाकिस्तान तक जाकर पीछा करते हुए उनको नेस्तानाबूत करने का काम किया. इसमें सभी दलों का और 140 करोड़ जनता का समर्थन प्राप्त हुआ है."
दिलीप जायसवाल ने कहा कि बुधावार शाम में मॉक ड्रिल होने वाला है. अगर युद्ध की स्थिति बनती है. अगर चीन, पाकिस्तान इस डिप्लोमेसी को युद्ध की स्थिति में बदलने का प्रयास करेगा तो इसके लिए हम लोग तैयार हैं. इसके लिए अपनी जनता को ट्रेनिंग देने का काम किया जा रहा है. देश के 244 स्थानों पर आज ब्लैकआउट किया जाएगा.
दिलीप जायसवाल ने चीन पर भी हमला बोला
इससे यह बताया जाएगा कि कैसे भारत की जनता अपने आप को बचाएगी, इसका अभ्यास होगा. उन्होंने चीन पर हमला करते हुए कहा कि चीन ने जो अपना डिप्लोमेटिक दिखाया है. चीन में अकलियत मुसलमान भाई के साथ क्या किया जाता है? यह पूरी दुनिया जानती है. 25 लाख अकलियत भाई को कैद करके एक जगह चीन ने रख दिया, तो चीन की बात ही करना बेकार है.
ये भी पढ़ें: 'तुम्हें जिंदा नहीं रहने देंगे...', जहानाबाद में महिला सब इंस्पेक्टर से छेड़छाड़ के बाद धमकी, FIR दर्ज
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















