'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद हाई अलर्ट पर बिहार, पटना एयरपोर्ट की बढ़ाई गई सुरक्षा, चार विमान रद्द
Operation Sindoor: आतंकी ठिकानों पर प्रहार के बाद बिहार में हाई अलर्ट है. एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, सार्वजनिक स्थल, मंदिर और विधानसभा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं.

Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले का भारत ने बदला ले लिया है. पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों को मंगलवार- बुधवार की दरम्यानी रात सेना ने ध्वस्त कर दिया. आतंक पर कड़ा प्रहार 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत किया गया. ऑपरेशन सिंदूर के बाद बिहार में हाई अलर्ट है. हाई अलर्ट के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. पुलिस के जवान चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए हैं.
रेलवे स्टेशन, सार्जनिक स्थल, मंदिर, एयरपोर्ट और विधानसभा की चौकसी बढ़ा दी गई है. नेपाल से लगने वाली सीमा पर भी सुरक्षा का माकूल इंतजाम है. स्टेशन पर हर आने-जाने वालों को जांच से गुजरना पड़ रहा है. केंट्रोल रूम से सीसीटीवी की मॉनिटरिंग की जा रही है. अधिकारी लगाातर सुरक्षा की निगरानी कर रहे हैं. पाकिस्तान पर कार्रवाई के बाद पटना एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
अब तक चार विमानों को किया गया रद्द
एयरपोर्ट से आने-जाने वाले अब तक चार विमानों को भी रद्द कर दिया गया है. सीआईएसएफ के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है. एयरपोर्ट पर निगरानी को सख्त कर दिया गया है. भुवनेश्वर से पटना आने वाले यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा. इंडिगो की विमान संख्या 6ई6485 कैंसिल कर दी गई. विमान को पटना एयरपोर्ट पर भुवनेश्वर से दोपहर 1:25 पर उतरना था. पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली दो अन्य विमान को भी रद्द करना पड़ा.
'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद बिहार में अलर्ट
चंडीगढ़ से सुबह 9:15 बजे पटना पहुंचने वाली इंडिगो की दूसरी विमान संख्या 6e6394 को कैंसिल कर दिया गया. विमान रद्द होने से एयर इंडिया एक्सप्रेस के यात्रियों को परेशानी हुई. 11:55 बजे गाजियाबाद के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की विमान संख्या आई एक्स 1591 को भी रद्द कर दिया. बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ सेना ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लिया है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद बिहार में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.
ये भी पढ़ें- 'कलमा पूछने वालों को भारतीय सेना ने महाभारत...', 'ऑपरेशन सिंदूर' पर बोलीं सांसद शांभवी चौधरी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















