Nitish Cabinet: नीतीश कैबिनेट की बैठक में 31 एजेंडों पर लगी मुहर, पटना सदर अंचल को 4 भागों में बांटा गया
Patna News: नीतीश कैबिनेट की बैठक में कई मुद्दों पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. इसमें पटना सदर अंचल को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है.

Nitish Cabinet: सीएम नीतीश ने बुधवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई थी. इस बैठक में कुल 31 एजेंडों पर मुहर लगी है. नीतीश सरकार ने इस बैठक में बड़ा फैसला लिया है. पटना सदर अंचल को चार भागों में बांटा जाएगा. इसके अवाले बिहार कृषि सेवा कोटि सांख्यिकी के समूह क और ख के पदों का सृजन किया जाएगा. साथ ही खेल विभाग के अंतर्गत 466 पदों को सृजन किया जाएगा. नालंदा के बिहार राज्य खेल अकादमी में 33 पदों पर नियुक्ति होगी.
पटना सदर अंचल के चार भाग कौन-कौन हैं?
पटना सदर अंचल को चार भागों में बांटा गया है. इसमें पहले पाटलिपुत्र दूसरे पटना सिटी, तीसरा अंचल दीदारगंज और चौथा पटना सदर अंचल बनाया गया है. वहीं, नीतीश कैबिनेट में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के लिए 15 करोड़ 91 लाख रुपये की मंजूरी दी गई. राज्य सरकार ने बिहार उत्कृष्ट खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति सेवा में संशोधन कर दिया.
महिलाओं को लेकर नीतीश सरकार का बड़ा फैसला
राज्य सरकार ने बड़े निर्णय लेते हुए गाड़ियों पर लगने वाले टैक्स में कमी कर दी है. इसके अलावे राजकीय 38 जिला अस्पतालों अनुमंडलीय अस्पतालों में 770 पदों पर नियुक्ति होगी. पूर्णिया के तत्कालीन जिला अवर निबंधक उमेश प्रसाद सिंह को बर्खास्त कर दिया गया. इसके साथ ही बिहार की महिलाओं में होने वाली सर्वाइकल कैंसर के लिए राज्य सरकार मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना शुरू करेगी और 9 से 14 वर्ष के बालिकाओं को इसके लिए वैक्सीन दी जाएगी.
अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि अब राजकीय समारोह
वहीं, इस बैठक में मद्य निषेध और उत्पाद अधिनियम के तहत सहरसा में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश का एक पद सृजित किया गया है. नगर निकाय के कर्मियों को सप्तम वेतन का लाभ दिए जाने की स्वीकृति दी गई है .पटना उच्च न्यायालय की स्थापना में आईटी संवर्ग में प्रोग्रामर के दो पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है. स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि प्रत्येक वर्ष 16 अगस्त को राजकीय समारोह के रूप में मनाने की स्वीकृति दी गई है.
ये भी पढे़ं: Bharat Bandh: 'वह मेरे बड़े भाई...', भारत बंद के प्रदर्शनकारियों को जीतन राम मांझी ने बताया स्वार्थी, राजनीति गरमाई
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























