Bihar Bridge: बिहार के नालंदा में नवनिर्मित आरओबी का स्ट्रक्चर ढहा, कई मजदूर घायल, 2 की हालत गंभीर
हरनौत थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि रेलवे फाटक के पास पुल का निर्माण किया जा रहा था, जो गिर गया है. दो मजदूर की हालत गंभीर है.

नालंदा के हरनौत में स्टेशन रोड पर नवनिर्मित रेलवे ओवरब्रिज का स्ट्रक्चर रविवार की शाम में गिर गया. आरओबी के स्ट्रक्चर गिरने के बाद आस-पास में अफरा-तफरी मच गई. इस घटना में आधा दर्जन मजदूर घायल हो गए. मौके पर हरनौत थाना प्रभारी समेत कई वरीय अधिकारी पहुंच गए हैं और राहत बचाव किया जा रहा है.
मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला गया
घटना के बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों के जरिए मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला गया, और उन्हें पुलिस के सहयोग से इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भेजा गया. घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि पुल की ढलाई हो रहा था. उसी दौरान अचानक नीचे पुल गिर गया. कुछ कर्मी पुल के नीचे काम कर रहे थे, वो इसकी चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि ओवर ब्रिज निर्माण के दौरान बेस मजबूत नहीं रहने के कारण यह हादसा हुआ है, अभी भी पुलिस के सहयोग से मलबे को हटाया जा रहा है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही हरनौत थाना पुलिस अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच प्रक्रिया करने में जुट गई है.
हरनौत थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि हरनौत स्टेशन के बाद रेलवे फाटक के पास पुल का निर्माण किया जा रहा है. दो मजदूर की हालत गंभीर है, थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि दो बीम ढलाई करना था, मगर चार बीम की ढलाई की जा रही है. वजन अधिक होने के कारण यह स्ट्रक्चर गिरा है.
कछुए की गति से चल रहा ओवरब्रिज का काम
बता दें कि करोड़ों रुपये की लागत से हरनौत बाजार स्थित गोनावा रोड में पिछले एक वर्ष से रेलवे ओवरब्रिज का कार्य कछुए की गति से चल रहा है. स्थानीय जनप्रतिनिधि और बाजारवासी रेलवे ओवरब्रिज के तेज गति से निर्माण करने के लिए लगातार मांग कर रहे थे, लोगों को बरसात के दिनों में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें: Bihar Elections: 'बिहार में NDA को मिलेगा महिलाओं का आशीर्वाद', रामकृपाल यादव ने किया जीत का बड़ा दावा
Source: IOCL






















