Nalanda News: रणक्षेत्र में तब्दील हो गया ये अस्पताल, जमकर हुई तोड़फोड़, इमरजेंसी-OPD सेवा घंटों रहीं बाधित
Pawapuri Medical Hospital Turned in Battlefield: नालंदा में सोमवार को बच्चे की मौत के बाद पावापुरी मेडिकल कॉलेज में जमकर हंगामा हुआ. भीड़ ने अस्पताल का गेट तक बंद कर दिया था.

नालंदा: भगवान महावीरआ युर्विज्ञान संस्थान पावापुरी अस्पताल (Pawapuri Medical Hospital) का कैंपस सोमवार को रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती पावापुरी थाना क्षेत्र के सायडीह गांव के 12 साल के बच्चे गोल्डन कुमार की मौत हो गई. इसके बाद गुस्साए लोगों ने इमरजेंसी वार्ड के बाहर जमकर हंगामा किया. हंगामे को देख इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी कर रहे डॉक्टर वहां से भाग गए. इस दौरान आक्रोशित भीड़ ने अस्पताल के मुख्य गेट को भी बंद कर दिया.
मौत के लिए डॉ सहित कर्मियों को ठहराया जिम्मेदार
मृतक बच्चे के दादा ने बताया कि रविवार शाम को उनका बच्चा गांव के बाहर साइकिल से गिर गया. उसकी कमर में चोट लग गई. इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज लाया गया. देर रात जब बच्चे का शरीर ठंडा पड़ने लगा तो उन्होंने डॉक्टर एवं अन्य स्टाफ को इस बारे में जानकारी दी. बार-बार आग्रह करने के बाद भी कोई चिकित्सक उनके बच्चे को देखने नहीं आया. आरोप लगाया कि उनको ही डांट कर उल्टा भगा दिया गया. वहीं सोमवार सुबह बच्चे की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि देर रात कोई भी सीनियर डॉक्टर उपस्थित नहीं थे. इधर, बच्चे के मृत होने की घटना के बाद ग्रामीण जमा हो गए और अस्पताल में हंगामा करने लगे.
यह भी पढ़ें- Banka News: प्रेमी कर रहा था शादी से इनकार, प्रेमिका के परिवार ने लड़के को किया पुलिस के हवाले, फिर हुआ ऐसा
उग्र हुए जूनियर डॉक्टर्स
उधर, अस्पताल कर्मियों ने बताया कि गुस्साई भीड़ ने अस्पताल अधीक्षक के चेंबर में घुसकर गाली गलौज की. अधीक्षक के साथ बदसलूकी की. घटना की जानकारी अस्पताल में कार्यरत इंटर्न चिकित्सकों को मिली तो वे भी उग्र हो गए. इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हुई और अस्पताल कैंपस रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. डॉक्टरों के अनुसार मरीज का इलाज बेहतर ढंग से चल रहा. इसके बावजूद बार-बार परिजन इलाज में लापरवाही का आरोप लगा रहे. जब डॉक्टरों ने समझाया तो परिजन गाली-गलौज करने लगे. मारपीट भी शुरू हो गई.
इस दौरान आक्रोशित डॉक्टर ने जिस कार में शव रखा था उसके शीशे तोड़ दिए. उग्र डॉक्टर्स को देख कर बाद में मृतक के स्वजन जान बचाकर बिना पोस्टमार्टम कराए वहां से भाग निकले. लगभग तीन घंटे से ओपीडी सेवा ठप रहने के कारण मरीजों को काफी परेशानी हुई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पावापुरी ओपी थाना की पुलिस जांच में जुट गई.
यह भी पढ़ें- Bhagalpur News: दुबई में बिहार के बेटे की संदिग्ध मौत, बिलखते परिजनों ने शव लाने के लिए PM से लगाई गुहार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























