एक्सप्लोरर
'देश किसी सुरक्षित हाथों में नहीं है', बोले पप्पू यादव- नहीं पकड़े गए पहलगाम आतंकी
सांसद पप्पू यादव ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से कई सवाल पूछे हैं. सांसद ने कहा कि पिछले एक महीने में हम पहलगाम आतंकी को नहीं पकड़ सके तो, इसका मतलब देश किसी सुरक्षित हाथों में नहीं है.

सांसद पप्पू यादव
Source : PTI
लोकसभा में मॉनसून सत्र के दौरान ऑपरेशन सिंदूर और बिहार एसआईआर पर जमकर बहस हो रही है. पक्ष और विपक्ष के बीच विवादों का दौर जारी है. सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर और विदेशों से भारत के रिश्तों को लेकर अपनी बात रखी. इस पर सांसद पप्पू यादव ने कई सवाल उठाए हैं.
पप्पू यादव का सरकार पर हमला
पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के भाषण पर कहा कि, "उन्हें यह जरूर बताना चाहिए कि चीन और अमेरिका की कितनी ताकत पाकिस्तान के पास है. पहलगाम आतंकी हमले के चार हमलावर आदमी आज कहां हैं? अगर पिछले एक महीने में हम उन्हें नहीं पकड़ सके तो इसका मतलब देश किसी सुरक्षित हाथों में नहीं है."
#WATCH | दिल्ली: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के भाषण पर कहा, "... उन्हें(रक्षा मंत्री) यह जरूर बताना चाहिए कि चीन और अमेरिका की कितनी ताकत पाकिस्तान के पास है... वे 4(पहलगाम आतंकी हमले के हमलावर)आदमी आज कहां हैं? यदि पिछले 1 महीने… pic.twitter.com/UHg0sxVaKE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 28, 2025
उन्होंने कहा कि "हमारे 100 सैनिकों के आगे भी पाकिस्तान नहीं टिकेगा, लेकिन सवाल यह है कि चीन जिसके पास नई तकनीक है, जिस तरह से (पाकिस्तान को) अपना समर्थन दे रहा है. हम इस पर बात ही नहीं कर रहे हैं. सच्चाई कहीं दिखाई नहीं दी. सच बोलने की हिम्मत होनी चाहिए."
पप्पू यादव ने ये भी कहा कि "देश के सवाल पर सरकार और विदेश नीति के सवाल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सफल नहीं रहे हैं. इतने दिनों में धारा 370 के अलावा इनके पास कोई मुद्दे नहीं रहे है और धारा 370 हटाए जाने के बाद ही हमले हुए हैं और कश्मीर असुरक्षित रहा है."
क्या बोले राजीव प्रताप रूडी?
वहीं राजनाथ सिंह के भाषण पर बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा, "जिस प्रकार से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विषयों को रखा, पाकिस्तान की शिकस्त, देश की बड़ी जीत, ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी और सभी तथ्यों को देश के समक्ष रखा है. उससे हर चीज स्पष्ट है. विपक्ष को गिलास हमेशा खाली ही दिखता है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL






















