'कहां गया 56 इंच का सीना...', पहलगाम हमले के बाद पप्पू यादव ने पीएम मोदी और अमित शाह से मांगा इस्तीफा
Pahalgam Terror Attack: पप्पू यादव ने सेना में जवानों की कमी पर सवाल उठाते हुए कहा कि कोरोना के बाद से अब तक सेना में कोई बहाली क्यों नहीं हुई. उन्होंने कहा कि सेना में एक लाख 80 हजार पद खाली हैं.

MP Pappu Yadav: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में टूरिस्ट पर हुए आतंकी हमले के बाद पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने बुधवार को पीएम मोदी से कई सवाल किए हैं. इस आतंकी हमले में 27 लोगों की जानें चली गईं हैं. घटना को लेकर प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि 56 इंच का सीना कहां गया. कब सबक सिखाया जाएगा. कब तक राजनीति होती रहेगी और कब तक हर घटना को हिंदू-मुसलमान बनाकर देखा जाएगा. 12 साल में 46 हमले हुए हैं. हमारी सुरक्षा भगवान भरोसे है.
पीएम मोदी से पूछे कई बड़े सवाल
पप्पू यादव ने सेना में जवानों की कमी पर सवाल उठाते हुए कहा कि कोरोना के बाद से अब तक सेना में कोई बहाली क्यों नहीं हुई. उन्होंने पीएम मोदी को चैलेंज करते हुए कहा कि एक लाख 80 हजार पद खाली हैं. बहाली क्यों नहीं होती. पहाड़ों, जंगलों में सेना की तैनाती क्यों नहीं है? हमें कभी चीन आंख दिखाता है तो कभी नेपाल, कभी बांगलादेश रास्ता बंद करता है तो कभी पाकिस्तान हमला कर देता है.
भारत का 80 साल का
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) April 23, 2025
जेम्स बांड कहां हैं?
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार क्या
केवल मलाई खाने बने हैं?
पहलगाम में 2000 पर्यटक थे
तो एक सुरक्षाकर्मी क्यों नहीं?
इतनी बड़ी आतंकी कारवाई कर दिया
कोई इंटेलिजेंस नहीं,देश को मजाक बना दिया
नफ़रत के सहारे सिर्फ़ गद्दी
सुरक्षा भगवान भरोसे
पोस्ट कर साधा केंद्र सरकार पर निशाना
उन्होंने अपने एक्स पर भी पोस्ट किया और कर कहा, "भारत का 80 साल का जेम्स बांड कहां हैं? राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार क्या केवल मलाई खाने बने हैं? पहलगाम में 2000 पर्यटक थे तो एक सुरक्षाकर्मी क्यों नहीं? इतनी बड़ी आतंकी कार्रवाई कर दिया. कोई इंटेलिजेंस नहीं, देश को मजाक बना दिया नफरत के सहारे सिर्फ गद्दी सुरक्षा भगवान भरोसे". उन्होंने ये भी कहा कि इस हमले के बाद पीएम मोदी और अमित शाह को एक पल के लिए भी पद पर बने रहने का अधिकार नहीं है. उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए.
ये भी पढ़ें: PM Bihar visit: पीएम मोदी के दौरे से पहले पूरे बिहार में हाई सिक्योरिटी अलर्ट, आतंकी हमले ने बढ़ाई चिंता
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























