Motihari News: प्रेमिका के पति प्लान बनाकर होली में आया था ससुराल, प्रेमी को पत्नी से बुलवाया और गला रेतकर कर दी हत्या
Bihar News: मामला ताही थाना क्षेत्र का है. मृतक की पहचान कोदरिया गांव के निवासी विकास पंडित के रूप में हुई है. वहीं, इस मामले में पुलिस गंभीरता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

मोतिहारी: जिले के पताही थाना क्षेत्र के खुटौना गांव स्थित पुल के नीचे हत्या कर शव फेंक (Motihari Crime) दिया गया था. पुलिस ने बुधवार को शव को बरामद किया. मृतक की पहचान कोदरिया गांव के निवासी विकास पंडित के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार होली के मौके पर दिल्ली से छुट्टी लेकर विकास घर पहुंचा हुआ था. इस दौरान उसकी प्रेमिका अपने पति के साथ मिलकर प्लान बनाकर पुल के नीचे विकास को बुलाकर गला रेतकर उसकी हत्या कर दी. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई. पुलिस ने 12 घंटे के अंदर ही मामले का खुलासा कर दिया.
अजय था नाराज
विकास की प्रेमिका शिल्पी की शादी शिवहर जिले के हरनाही निवासी प्रभाकर बैठा के 20 वर्षीय बेटा अजय से एक मार्च को हुई थी. विकास शिल्पी की शादी के बाद भी फोन करता था, जिससे शिल्पी और उसका पति नाराज रहते थे. शिल्पी ने अपने पति से विकास के साथ प्रेम प्रसंग के साथ-साथ शारीरिक संबंध की भी बात स्वीकार कर ली थी जिससे शिल्पी का पति अजय आग बबूला हो गया. अजय अपनी पत्नी के संग होली खेलने के बहाने प्लान बनाकर ससुराल आया.
शिल्पी दे रही थी साथ
वहीं, दिल्ली से विकास घर आया हुआ था. अजय के कहने पर शिल्पी ने अपने प्रेमी विकास को मिलने के लिए पुल के नीचे बुलाया. जैसे ही विकास शिल्पी से मिलने पहुंचा वैसे ही अजय ने चाकू से हमला कर उसकी गला रेतकर हत्या कर दी. इस घटना में शिल्पी भी साथ दे रही थी.
प्रेम प्रसंग हुई हत्या
बताया जा रहा है कि पहले विकास पंडाल चौक पर सिलाई सेंटर चलाता था. शिल्पी उसके पास सिलाई सीखने के आती थी. इस दौरान दोनों के बीच प्यार हो गया. विकास के घर वालों को पता चला तो विकास को दिल्ली भेज दिए लेकिन दोनों के बीच फोन पर बातचीत होती रही. दो साल बाद होली में विकास घर वापस आया था लेकिन प्रेम प्रसंग उसकी हत्या हो गई.
12 घंटे के अंदर मामले का हुआ खुलासा
घटना के 12 घंटे के अंदर पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया. मामले में दो अभियुक्त की गिरफ्तारी के साथ-साथ हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया. मामले में पकड़ीदेयाल डीएपी सुनील कुमार सिंह ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है. पताही थाना क्षेत्र कोदरिया गांव के भैरव पंडित के 19 वर्षीय पुत्र विकास पंडित मंगलवार को दिल्ली से होली पर्व में घर आया था. रात्रि 11 बजे गांव में प्रेमिका से मिलने अपने दोस्त संग गया था. प्रेमिका से मिलते ही उसने अपने दोस्त को वापस भेज दिया.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
वहीं, ग्रामीणों ने पताही थाना के खुटौना गांव के पुल के नीचे शव देख स्थानीय थाना को सूचना दी. मृतक विकास पंडित के परिजनों से पूछताछ के बाद विकास के दोस्त से पूछताछ की गई. दोस्त से मिली जानकारी के अनुसार हत्यारा को गिरफ्तार कर लिया गया. हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है. साथ ही प्रेमिका शिल्पी और उसके पति अजय को गिरफ्तार कर जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Nagaland JDU: जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने नागालैंड इकाई को किया भंग, बीजेपी समर्थन पर दिया साफ संदेश
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























