एक्सप्लोरर
'बिहार केवल झांकी है, असम और बंगाल बाकी है...', बोले पप्पू यादव- SIR देश का मुद्दा
Pappu Yadav: सांसद पप्पू यादव ने कहा कि पहलगाम, पुलवामा जैसे मुद्दों पर और ट्रंप के समझौते वाले बयान पर प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए. उन्होंने एसआईआर पर भी सवाल उठाए.

सांसद पप्पू यादव
Source : ANI
संसद के मॉनसून सत्र के लिए दिल्ली पहुंचे पप्पू यादव ने सदन के बाहर पहलगाम, ऑपरेशन सिंदूर जैसे मुद्दों पर अपनी राय रखी. साथ ही उन्होंने बिहार मॉनसून सत्र के दौरान सदन में विपक्ष के वॉकआउट किए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा की इस तरह से सदन छोड़ कर जाना सही है.
सांसद पप्पू यादव ने SIR पर क्या कहा?
पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, "पहलगाम, पुलवामा जैसे मुद्दों पर और ट्रंप के समझौते वाले बयान पर प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए. SIR देश का मुद्दा है. बिहार केवल झांकी है, असम और बंगाल बाकी है. हमें आश्चर्य हो रहा है कि विपक्ष ने बिहार में वॉकआउट किया है. आप क्यों वॉकआउट कर रहे हैं? सीना तान कर खड़े रहिए. सदन को चलने मत दीजिए. आप 2 मिनट में वॉकआउट कर रहे हैं. SIR के मुद्दे पर वॉकआउट नहीं करना चाहिए."
#WATCH दिल्ली: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, "पहलगाम, पुलवामा जैसे मुद्दों पर और ट्रंप के समझौते वाले बयान पर प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए... SIR देश का मुद्दा है। बिहार केवल झांकी है, असम और बंगाल बाकी है... हमें आश्चर्य हो रहा है कि विपक्ष ने बिहार में वॉकआउट… pic.twitter.com/gaMRGuivOG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2025
मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण का विरोध
बता दें कि बिहार में चुनाव से पहले मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण कराया जा रहा है, जिसे लेकर विपक्ष चुनाव आयोग पर सवाल उठा रहा है कि एनडीए को फायदा पहुंचाने के लिए ये सब हो रहा है. एक खास वर्ग को वोटर लिस्ट से हटाने की साजिश है, इसमें गरीब भी शामिल हैं. 2 महीने में नई मतदाता सूची कैसे तैयार हो सकती है. अगर कराना ही था तो छह महीने पहले इसे कराना चाहिए था. जल्दबाजी में कई सही लोगों के नाम भी हट सकते हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Source: IOCL























