गर्मी की मार झेल रहे बिहार के लिए खुशखबरी, समय से पहले हो सकती है मानसून की एंट्री, जानें तारीख
Monsoon Update: आम लोगों के साथ मौसम विभाग ने किसानों को भी खुशखबरी दी है. पूर्वानुमान के मुताबिक मानसून की एंट्री समय से पहले हो सकती है. बिहार में भी समय से झमाझम बारिश का दौर शुरू हो सकता है.

Monsoon Update: भीषण गर्मी पड़ने पर मानसून की याद सताने लगती है. बिहार में उमस और तेज धूप का दौर जारी है. तापमान में वृद्धि से गर्मी सितम ढा रही है. ऐसे में बिहार के लोगों को मानसून का इंतजार शिद्दत से है. हालांकि मानसून के दस्तक का समय निर्धारित होता है, लेकिन इस बार समय से पहले मानसून की दस्तक हो सकती है. आम तौर पर मानसून एक जून को केरल के रास्ते भारत में प्रवेश करता है. दक्षिण पश्चिम मानसून के केरल में 27 मई को पहुंचने की उम्मीद है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान में इस बार चार दिन पहले मानसून की एंट्री का संकेत दिया गया है. ऐसे में माना जा रहा है कि बिहार में भी समय से पहले मानसून दस्तक दे सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में मानसून की संभावित तारीख 13 से 15 जून है. मानसून की एंट्री से बिहार में बारिश का दौर शुरू हो जाएगा. तेज धूप और उमस भरी गर्मी से लोगों को निजात मिलेगी.
मौसम विभाग ने दी खुशखबरी
खेती के लिए किसानों को भी पर्याप्त पानी मुहैया होगा. बारिश के पानी से फसलों में जान आ जाएगी. आम लोगों के साथ किसानों की भी नजर मानसून पर होती है. बता दें कि पिछले साल मानसून की बिहार में एंट्री पांच दिनों की देरी से 20 जून को हुई थी.
जानें कब तक आएगा मानसून?
इस बार बिहार में मानसून की संभावित तारीख 13 से 15 जून है. मानसून की खबर ने किसानों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी है. समय से पहले मानसून आने की सूरत में अच्छी बारिश हो सकती है. बिहार में बारिश की स्थिति का पता मानसून की दस्तक के बाद पता चलेगा. बिहार के मौसम विभाग ने कहा है कि 15 मई को मानसून की रिपोर्ट जारी की जाएगी.
ये भी पढ़ें- एक्शन मोड में CM नीतीश की JDU, पटना में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक, संगठन को धार देने पर चर्चा
टॉप हेडलाइंस
