एक्शन मोड में CM नीतीश की JDU, पटना में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक, संगठन को धार देने पर चर्चा
Bihar Election: आगामी चुनाव को देखते हुए जदयू में भी ताबड़तोड़ बैठकों का दौर जारी है. बोधगया में प्रवक्ताओं की कार्यशाला के बाद बाद संगठन को धार देने पर रणनीति बनाई गई. बैठक का आयोजन पटना में हुआ.

Bihar Assembly Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. मतदाताओं को पाले में करने की रणनीति बनाई जा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी और एनडीए की सहयोगी जदयू भी एक्शन मोड में है. बोधगया में प्रवक्ताओं की कार्यशाला के बाद जदयू का फोकस अब संगठन विस्तार पर है. शनिवार (10 मई, 2025) को पटना में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में जिला संगठन प्रभारी, जिला अध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी, प्रखंड अध्यक्ष और प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष वर्चुअल माध्यम से जुड़े.
राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने पार्टी पदाधिकारियों को दिशानिर्देश दिए. उन्होंने संगठन को बूथ स्तर पर ले जाने के टिप्स सुझाए. पार्टी पदाधिकारियों से चुनाव की तैयारियों में जुट जाने को कहा गया. सांसद संजय झा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश दूर की सोचते हैं. जातीय जनगणना का उदाहरण देते हुए बिहार में किए गए जनकल्याणकारी कामों को संजय झा ने गिनाया.
बोधगया के बाद पटना में जदयू की बैठक
उमेश कुशवाहा ने भी पार्टी पदाधिकारियों को बैठक में नसीहत दी. उन्होंने कहा कि चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं है. पार्टी पदाधिकारी मुख्यमंत्री नीतीश के कामों को गांव-गांव तक पहुंचाएं. जनता मुख्यमंत्री पर भरोसा करती है. उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों से एकजुटता के साथ चुनावी तैयारियों पर आगे बढ़ने को कहा.
पार्टी पदाधिकारियों को दिए गए ये निर्देश
आगामी चुनाव को देखते हुए जदयू की तरफ से ताबड़तोड़ बैठकों का दौर जारी है. 6 और 7 मई को बोधगया में प्रदेश प्रवक्ताओं की कार्यशाला आयोजित की गई थी. दो दिवसीय कार्यशाला में प्रवक्ताओं को डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर सरकार के कामों को पहुंचाने की ट्रेनिंग दी गई. कार्यशाला में मीडिया सेल, आइटी सेल और पार्टी प्रवक्ताओं के बीच आपसी समन्वय को मजबूत करने पर भी चर्चा हुई.
ये भी पढ़ें- भीषण गर्मी की चपेट में बिहार, इन जिलों में चलेगी गर्म हवा और लू, जानें मौसम का ताजा अपडेट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















