नीतीश कुमार को कांग्रेस के ऑफर पर मंत्री जमा खान की प्रतिक्रिया, कहा- ‘मुख्यमंत्री ने बिहार...’
Bihar Politics: मोहम्मद जमा खान ने दावा किया है कि बिहार में इंडिया गठबंधन को विधानसभा चुनाव में इस बार 25 से 30 सीटें ही मिलेंगी. वहीं एनडीए को मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार ही स्वीकार होंगे.

Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है. इसी क्रम में एनडीए, इंडिया गठबंधन के साथ अन्य क्षेत्रीय दल भी अपने समीकरण साधने में जुट गए हैं. इसी बीच वाराणसी में एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान बिहार सरकार में मंत्री मोहम्मद जमा खान ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बातचीत की और स्पष्ट किया कि नीतीश कुमार ही बिहार में बड़े भाई हैं और एनडीए के नेता के तौर पर उन्हें ही 2025 में मुख्यमंत्री चुना जाएगा.
मंत्री मोहम्मद जमा खान ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार की तस्वीर बदल दी है और यही वजह है कि बिहार की जनता उन्हें बहुत प्यार करती है. वहीं कांग्रेस द्वारा नीतीश कुमार को एनडीए छोड़कर इंडिया गठबंधन में शामिल होने वाले प्रस्ताव पर कहा कि दरअसल, नीतीश कुमार ने बिहार में बहुत काम किया है और विपक्ष इससे बौखलाया हुआ है. इसीलिए वह ऐसी बातें कर रहे हैं.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के स्वास्थ्य के बारे में भ्रम फैलाया जा रहा है. यह बिल्कुल गलत है, वह पूरी तरह स्वस्थ हैं. एनडीए में सभी एक दूसरे का सम्मान करते हैं. नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही सभी काम करना चाहते हैं.
बिहार में नीतीश कुमार ही बड़े भाई- जमा खान
जमा खान ने दावा किया कि इंडिया गठबंधन को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में 25 से 30 सीट ही मिलेगी. बिहार के अंदर नीतीश कुमार बड़े भाई हैं और नीतीश कुमार ही एनडीए के मुख्यमंत्री तौर पर स्वीकार होंगे. प्रशांत किशोर की राजनीतिक एंट्री को लेकर उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव में उनका कोई मतलब नहीं है. लेकिन, यहां अपनी-अपनी स्वतंत्रता है. सब लोकतांत्रिक पर्व में भागीदार हो सकते हैं.
इससे पहले वक्फ संशोधन विधियेक पर भी मंत्री जमा खान ने आरजेडी पर पलटवार किया था. उन्होंने कहा कि जिनके राज में बड़े दंगे हुए हजारों लोग मारे गए वे बिल का विरोध कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: ‘सब चीज का ग्रैंड ओपनिंग...’, महागठबंधन की बैठक के बाद बोले मुकेश सहनी, कांग्रेस-RJD ने क्या कहा?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















