एक्सप्लोरर
'कानून से ऊपर कोई नहीं...', नेशनल हेराल्ड मामले में हुई चार्जशीट पर बोले चिराग पासवान
Chirag Paswan: नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर चिराग पासवान ने कहा कि अगर इसमें कोई दोषी है, तो कार्रवाई जरूर होगी. वहीं सीएम नीतीश को दोबारा सीएम बनाए जाने पर भी अपनी राय रखी.

एलजेपीआर प्रमुख चिराग पासवान
Source : अजीत कुमार
Chirag Paswan News: नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर ईडी की चार्जशीट को लेकर बुधवार को कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कई राज्यों में प्रदर्शन किए. उनकी गिरफ्तारियां भी हुईं. इसे लेकर पटना में भी ईडी ऑफिस के सामने बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने प्रदर्शन किया. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि ये बीजेपी की कांग्रेस को तोड़ने की साजिश है. इस मामले पर एलजेपीआर प्रमुख चिराग पासवान ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
नेशनल हेराल्ड मामले पर क्या कहा?
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि यह जांच का विषय है और अगर इसमें कोई दोषी है, तो कार्रवाई जरूर होगी. कानून से ऊपर देश में कोई नहीं है. अगर आप दोषी नहीं हैं तो आपको डरने की जरूरत नहीं है.
#WATCH पटना: नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर ED की चार्जशीट को लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "यह जांच का विषय है और अगर इसमें कोई दोषी है, तो कार्रवाई जरूर होगी। कानून से ऊपर देश में कोई नहीं है... अगर आप दोषी नहीं हैं तो आपको डरने की जरूरत नहीं… pic.twitter.com/AWFbwXCw4l
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 16, 2025
नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी के जरिए चार्जशीट दाखिल करने पर कांग्रेस के किए गए विरोध प्रदर्शन पर बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लवरु ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जनता के लिए काम नहीं करते हैं, जबकि दूसरी ओर ईडी, सीबीआई, आयकर, प्रशासन, पुलिस सभी उनके पालतू हैं. जब अन्याय होता है, तो सड़कों पर उतरना पड़ता है.
वहीं उन्होंने नीतीश कुमार को सीएम फेस बनाने पर कहा कि "उन्हीं (नीतीश कुमार) के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा और एक बार फिर से मौजूदा मुख्यमंत्री बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के परिणामों के बाद फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे."
#WATCH पटना: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "उन्हीं(नीतीश कुमार) के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा और एक बार फिर से मौजूदा मुख्यमंत्री बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के परिणामों के बाद फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे..." pic.twitter.com/Wt3jb2J7V3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 16, 2025
नीतीश के दोबारा सीएम होने का किया समर्थन
बता दें कि बिहार में एनडीए के सीएम फेस को लेकर राजनीति खूब चल रही है. सवाल उठ रहा है कि चुनाव के बाद नीतीश सीएम रहेंगे या बीजेपी शिंदे वाला हाल करेगी. हालांकि एनडीए में साफ हो गया है कि सीएम नीतीश कुमार ही रहेंगे. एनडीए के अन्य घटक दल एलजेपीआर, हम और रालोसपा भी नीतीश को फिर से सीएम बनाने से इत्तिफाक रखते हैं, लेकिन शंका इस बात की है कि अगर बहुमत बीजेपी को मिलता है, तो क्या बीजेपी नीतीश को सीएम बनाएगी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL
























