चुनाव से पहले NDA को 'हिलाने' की तैयारी? पशुपति पारस को लेकर लालू यादव ने दिया बड़ा बयान
Bihar News: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव दही-चूड़ा भोज में पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के घर पहुंचे थे. यहां से जब वे निकले तो पत्रकारों के सवाल के जवाब में बड़ी बात कह दी.

Lalu Prasad Yadav: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बुधवार (15 जनवरी, 2025) को दही-चूड़ा भोज में पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के घर पहुंचे. दोनों नेताओं की मुलाकात लगभग 20 मिनट तक चली. इसके बाद सियासी बाजार गर्म हो गया. दोनों नेताओं के बीच जब मुलाकात खत्म हो गई और लालू यादव बाहर निकले तो उन्होंने पत्रकारों के सवाल के जवाब में बड़ा बयान दिया. इससे एनडीए को चुनाव से पहले झटका लग सकता है.
पत्रकारों ने पूछा कि क्या पशुपति कुमार पारस को महागठबंधन में रखिएगा? इस पर लालू यादव ने हां में जवाब दिया. दरअसल बीती रात पशुपति पारस राबड़ी आवास पहुंचे थे. उन्होंने दही-चूड़ी भोज के लिए आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को निमंत्रण दिया था. ऐसे में आज जब लालू प्रसाद यादव पशुपति कुमार पारस के घर पहुंचे तो राष्ट्रीय लोजपा के कार्यकर्ता लालू यादव जिंदाबाद के नारे लगाते नजर आए. दोनों नेताओं में कुछ राजनीतिक बातें हुईं.
एकला चलो की राह पर बढ़ चुके पारस
एनडीए में हाशिए पर चल रहे पशुपति कुमार पारस एकला चलो की राह पर बढ़ चुके हैं, लेकिन अब उनकी ओर से आयोजित दही-चूड़ा भोज में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पहुंचे हैं तो कयास लगाया जा रहा है कि आगामी 2025 के विधानसभा चुनाव में बिहार में नया समीकरण दिखेगा. इन दोनों नेताओं की मुलाकात ऐसे समय पर हुई है जब सियासी उठा-पटक की चर्चा प्रदेश में हो रही है.
बता दें कि पहले लालू प्रसाद यादव की तरफ से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए दरवाजा खुला है की बात कही गई वहीं अब पशुपति पारस के साथ चुनाव लड़ने पर भी लालू प्रसाद यादव ने हां कह दिया है. देखना होगा कि जहां एनडीए 2005 और 2010 के अपने घटक दल के समीकरण के साथ मजबूत नजर आ रहा है वहीं चिराग पासवान से अलग होकर अपनी राह तलाशने वाले पशुपति पारस क्या महागठबंधन में आकर चिराग पासवान का तोड़ बनेंगे?
यह भी पढ़ें- 'मैं पूछना चाहता हूं कि…', तेजस्वी का मोहन भागवत से तीखा सवाल, दिल्ली चुनाव पर भी दिया बड़ा बयान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















