Bihar Politics: कर्नाटक के नतीजों पर जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह बोले- अब नहीं चलेगी धार्मिक गुंडागर्दी
Lalan Singh News: कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने बयान दिया है. उन्होंने इसे लेकर केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोला है.

पटना: जनता दल-युनाइटेड (जद-यू) के अध्यक्ष ललन सिंह ने शनिवार को कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे, जिसमें कांग्रेस 224 सीटों में से 136 सीटें जीतकर विजयी हुई है. यह साबित करती है कि 'धार्मिक गुंडागर्दी' और नैरेटिव बनाने से चुनाव में कुछ नहीं होगा. उन्होंने कहा, "कर्नाटक विधानसभा चुनाव का परिणाम देश के कई मायने में निर्णायक है.
यह उन लोगों को एक जोरदार और स्पष्ट संदेश दे रहा है, जो मुद्रास्फीति, मूल्यवृद्धि, बेरोजगारी जैसे वास्तविक मुद्दों से भटकाने के लिए केवल नैरेटिव सेट करने, धार्मिक गुंडागर्दी करने और समाज में विभाजन पैदा करने में विश्वास करते हैं."
ललन सिंह ने कर्नाटक के लोगों को दिया धन्यवाद
ललन सिंह ने शनिवार को दरभंगा में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा, "देश के लोग उन लोगों पर भरोसा नहीं करेंगे जो वास्तविक मुद्दों को हल नहीं कर रहे हैं." उन्होंने कहा, "कांग्रेस पार्टी को जनादेश देने के लिए हम कर्नाटक के लोगों को धन्यवाद देते हैं. कर्नाटक के लोगों ने जिस तरह से फैसला किया है. यह देश के बाकी हिस्सों के लिए एक अच्छा संदेश है."
जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने आगे कहा, "मैं भी हिंदू हूं, लेकिन मैं राजनीतिक उद्देश्यों के लिए धर्म का विज्ञापन करने में विश्वास नहीं करता हूं. धर्म में विश्वास करना कोई बुरी बात नहीं है, लेकिन राजनीतिक लाभ के लिए इसका इस्तेमाल करना सबसे बुरी बात है. इस तरह की चाल सिर्फ वही लोग चलते हैं, जिन्होंने देश की जनता के लिए कुछ नहीं किया. बीजेपी के नेता वोट लेने के लिए हर चुनाव में लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काते हैं." दरभंगा में ललन सिंह ने 'आप का एमपी कैसा हो' कार्यक्रम को संबोधित किया.
इसे भी पढ़ें: Nawada Murder: लव स्टोरी का दर्दनाक अंत! पहले प्रेमिका को मार डाला, फिर FB लाइव आकर उसी पिस्टल से ले ली अपनी जान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















