(Source: ABPLIVE पत्रकारों का Exit Poll)
Surya Kumar Yadav: 'ई ट्रॉफी ह हाथ में यादव जी', सूर्य कुमार के कैच पर खेसारी लाल ने दिया ये रिएक्शन
Surya Kumar Yadav Catch: सूर्य कुमार यादव ने मैच के अंतिम वक्त में ऐसा शानदार कैच लिया कि अब वो एक्स पर ट्रेंड में हैं. लोगों का तो कहना है कि यही वो कैच है जिसने कप को दिलाया है.

Khesari Lal Yadav Reaction on Surya Kumar Yadav Catch: टी-20 वर्ल्ड कप में शनिवार (29 जून) को भारत की हुई शानदार और सांस को रोक देने वाली जीत पर हर भारतीय जश्न में डूबा हुआ है. एक तरफ सोशल मीडिया पर जश्न की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए जा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर नेताओं से लेकर अभिनेताओं तक के रिएक्शन भी आ रहे हैं. भोजपुरी के हिट मशीन और सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने भारत को जीत पर बधाई दी है और सूर्य कुमार यादव (Surya Kumar Yadav) को उनके कैच पर भी प्रतिक्रिया दी है.
खेसारी लाल यादव ने भारत की जीत को लेकर एक्स पर लिखा, "विश्व कप जीतने की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर हम सब गर्वित हैं. आपकी कड़ी मेहनत, धैर्य और टीम भावना ने 11 साल बाद फिर से हमारे इस सपने को साकार किया है. टीम भारत की इस अद्वितीय विजय को सलाम करता हूं. जय हिंद. वहीं सूर्य कुमार यादव के कैच पर कहा, "ई कैच ना ट्रॉफी ह हाथ में यादव जी."
ई कैच ना ट्रॉफी ह हाथ में यादव जी...🔥🏆 pic.twitter.com/pDLPXGvgrW
— Khesari Lal Yadav (खेसारी) (@khesariLY) June 30, 2024
एक्स पर ट्रेंड में आए सूर्य कुमार यादव
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच में शनिवार (29 जून) को भारत ने साउथ अफ्रीका को सात रनों से हरा दिया. इसमें सूर्य कुमार यादव ने मैच के अंतिम वक्त में ऐसा शानदार कैच लिया कि अब वो एक्स पर ट्रेंड में हैं. लोगों का तो कहना है कि यही वो कैच है जिसने कप को दिलाया है.
दरअसल, भारत ने 17 साल बाद दूसरी बार टी20 वर्ल्ड का खिताब जीता है. यह फाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया. भारत ने टी20 वर्ल्ड कप का पहला खिताब 2007 में एमएस धोनी की कप्तानी में जीता था. 2007 में टूर्नामेंट का पहला एडीशन खेला गया था. अब रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने दूसरा टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया.
यह भी पढ़ें- IND vs SA T20 World Cup: भारत की जीत पर बिहार में जश्न का माहौल, CM नीतीश कुमार समेत कई केंद्रीय मंत्रियों ने दी बधाई
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























