Election 2025: NDA में कब होगा सीटों का बंटवारा जीतन राम मांझी ने बताया, राहुल गांधी को लेकर क्या कहा?
Jitan Ram Manjhi: जीतन राम मांझी ने कहा एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर अभी कोई बात नहीं हुई है, लेकिन कोई दिक्कत नहीं है. पीएम मोदी के हाथों को और मजबूत करना है.

Jitan Ram Manjhi News: 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में कुछ महीने का वक्त बचा है. उससे पहले सीटों के बंटवारे पर सबकी नजर है. एनडीए में सीट शेयरिंग कब होगा इसको लेकर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने शनिवार (07 जून, 2025) को प्रतिक्रिया दी. वे पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात कर रहे थे.
जीतन राम मांझी ने कहा एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर अभी कोई बात नहीं हुई है, लेकिन कोई दिक्कत नहीं है. अगस्त तक सीटों का बंटवारा हो जाएगा. सबको लड़ने लायक और जीतने लायक सीटें मिलेंगी. सभी सीटों पर एनडीए चुनाव लड़ रहा है. बिहार में एनडीए की सरकार बनानी है. पीएम मोदी के हाथों को और मजबूत करना है.
राहुल गांधी पर मांझी ने किया हमला
दूसरी ओर राहुल गांधी ने कहा है कि महाराष्ट्र चुनाव 'मैच फिक्सिंग' की तरह था. वही तैयारी बिहार में भी है. इस पर जीतन राम मांझी ने कहा इसका मतलब है वो यही है कि वे हार मान गए हैं. हार मानने वाले ही ऐसा कहते हैं. राहुल गांधी हार मान रहे हैं इसलिए कह रहे हैं जैसे महाराष्ट्र में फिक्स हुआ था वैसे ही बिहार में होगा.
दशरथ मांझी के परिवार से राहुल गांधी की मुलाकात पर कहा, "कौन सी बड़ी बात है, मिलना ही चाहिए, लेकिन आज चुनाव है तब मिलने क्यों आए हैं? दशरथ मांझी के लिए हमने काम पहले से ही किया है. उनको भारत रत्न मिले इसके लिए हम प्रयास कर रहे हैं. इसका मतलब राहुल गांधी राजनीति करने गए थे."
कुढ़नी में बच्ची के साथ रेप की घटना पर कहा कि हम लोग दुखी हैं. सरकार से बात हुई है. जो भी लोग दोषी हैं उन पर कार्रवाई हो रही है. विपक्ष का आरोप है कि बिहार में अपराध बढ़ रहा है इस पर कहा कि क्राइम करने वालों पर कार्रवाई होती है. पहले जैसा नहीं है कि अपराधियों को सीएम हाउस में बैठा कर समझौता होता था.
यह भी पढ़ें- बिहार में BJP कर रही 'मैच फिक्सिंग' की तैयारी? राहुल गांधी के बयान पर JDU बोली- 'कौन सी दवा…'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























