Lok Sabha Election 2024: 'तास के पत्ते की तरह ये लोग छितरा जाएंगे', जीतन राम मांझी का I.N.D.I.A Alliance को लेकर बड़ा दावा
Jitan Ram Manjhi Statement: जीतन राम मांझी इन दिनों कई मुद्दा को लेकर लगातार महागठबंधन पर निशाना साध रहे हैं. वहीं, गुरुवार को उन्होंने पीएम उम्मीदवार को लेकर 'इंडिया' गठबंधन पर हमला बोला.

पटना: महागठबंधन से अलग होने के बाद 'हम' संयोजक जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) लगातार 'इंडिया' गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance) पर हमलावर हैं. उन्होंने गुरुवार को मीडिया से बातचीत के दौरान 'इंडिया' गठबंधन पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि जिस दिन पटना में विपक्षी बैठक हुई उसी दिन हमने कह दिया था यह 'घमंडिया' गठबंधन है. बहुत लोग पीएम के उम्मीदवार (PM Candidate) हैं. तास के पत्ते की तरह ये लोग छितरा जाएंगे और आज यही हुआ. गांधी मैदान में सब अपना अपना ढोल बजा रहे हैं. अगले चुनाव में पीएम का कोई वैकेंसी नहीं है. नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के सामने कोई वैकेंसी नहीं है. कोई नेता के पास वो ताकत नहीं है जो पीएम मोदी को हरा दे.
'महागठबंधन के लोग बिना कम किए प्रचारित करते हैं'
जीतन राम मांझी ने कहा कि एनडीए के लोग काम करने में विश्वास करते हैं. आगे उन्होंने शिक्षक भर्ती के मुद्दे पर नीतीश सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के लोग बिना कम किए प्रचारित करते हैं. बिहार सरकार ऐसे अभ्यर्थियों को परीक्षा से वंचित कर रही जो हमारे अदालत में शामिल हो रहे. बहुत बच्चे क्वालीफाई कर चुके हैं लेकिन नौकरी नहीं दी गई है. दिव्यांगों का कहना है कि उनका भी सीट खाली है. हमारी पार्टी मांग करती है कि दिव्यांगों के लिए भी आरक्षण होना चाहिए. पैसा लेकर बाहरी लोगों को नौकरी दी जा रही है.
जीतन राम मांझी ने शिक्षक अभ्यर्थियों की सुनी समस्या
बता दें कि जीतन राम मांझी ने गुरुवार को अपने सरकारी 12M स्टैंड रोड में अभ्यर्थियों की समस्या सुनने के लिए 'अदालत' लगाई. इसमें अपनी समस्या लेकर कई शिक्षक अभ्यर्थी पहुंचे. इस मौके पर जीतन राम मांझी के बेटे और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री संतोष कुमार सुमन भी मौजूद रहे. वहीं, इस दौरान उन्होंने शिक्षक भर्ती के मुद्दे पर नीतीश सरकार को घेरा.
ये भी पढे़ं: Bihar: शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए जीतन राम मांझी ने लगाई 'अदालत', नीतीश के कार्यक्रम को बताया 'सरकारी इवेंट'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















