VIDEO: जहानाबाद में रिटायर्ड दारोगा से लूट मामले का सामने आया CCTV फुटेज, अपराधी छीनकर ले गए थे सात लाख
CCTV of Loot: जहानाबाद में दो दिन पहले बैंक से पैसे निकालकर रिटायर्ड दारोगा गांव जा रहे थे. इस दौरान दो बाइक सवारों ने सात लाख रुपये से भरा थैला झपट लिया था.रविवार को सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में 14 अक्टूबर को दिनदहाड़े रिटायर्ड दारोगा से हुई लूट का सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) सामने आया है. वीडियो में बाइक सवार दो अपराधी सात लाख रुपये लूटकर भागते दिख रहे. यह पूरी वारदात घोसी थाना क्षेत्र के बंधुगंज बाजार में हुई थी. वीडियो में साफ देखा गया कि कैसे बाइक सवार दो अपराधी पहले से घात लगाए बैठे हैं. इधर से जैसे ही रिटायर्ड दारोगा ने सड़क पार करने की कोशिश की तभी बाइक सवार दो अपराधी रुपये से भरा थैला झपटकर भाग निकले. पूरी घटना वहां पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. इसका फुटेज रविवार को सामने आया है.
दिनदहाड़े झोला छीनकर निकल लिए थे अपराधी
घोसी थाना क्षेत्र के मइमा गांव निवासी सह रिटायर्ड दारोगा गेंदी पासवान शुक्रवार की दोपहर 1:45 बजे के करीब एकंगरसराय के बैंक से रुपया निकाल कर अपने गांव जा रहे थे. तभी पहले से घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने उनपर नजर बनाया हुआ था. सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा रहा है कि बाइक सवार दो अपराधी पहले से सड़क किनारे बाइक पर बैठ कर रिटायर्ड दारोगा के आने का इंतजार कर रहे. जैसे ही वह हाथों में रुपये से भरा थैला लेकर सड़क पार करने की कोशिश करते हैं. वैसे ही बाइक सवार अपराधियों ने उनके हाथ से थैला झपट लिया और भाग निकले. हालांकि इस दौरान बाइक सवार अपराधी को पकड़ने की कोशिश भी की, लेकिन लुटेरे भागने में कामयाब रहे.
अपराध...कांपता जहानाबाद ! सड़क पर बेखौफ घात लगाए बाइक सवार दो लुटेरे..वीडियो में देखिए कैसे रिटायर्ड दारोगा से अपराधी सात लाख रुपये से भरा बैग झपटकर भाग जाते..जहानाबाद में 14 अक्टूबर की वारादत का सीसीटीवी फुटेज आया सामने..वीडियो-रंजीत रंजन Edited by-@Sinhamegha8 pic.twitter.com/C2elLcNUVP
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) October 16, 2022
पुलिस अभी भी कर रही जांच
इस घटना के बाद पीड़ित रिटायर्ड दरोगा से बयान और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घोसी थाना पुलिस ने गाड़ी की पहचान कर अपराधियों को पकड़ने में जुटी है. इस घटना के बाद पीड़ित रिटायर्ड दारोगा ने बताया कि थैला में सात लाख रुपये, बैंक के पासबुक और चेक थे जो अपराधी ले भागे. अभी तक इस मामले में किसी की कोई धरपकड़ी नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें- Gopalganj News: पेड़ पर लड़की के दुपट्टे से बना था फंदा, लटकी थी लड़के की डेड बॉडी, लव के लफड़े में हत्या की आशंका
Source: IOCL























