Bihar Politics: आनंद मोहन क्या लोकसभा चुनाव में JDU का देंगे साथ? ललन सिंह ने किया सब कुछ साफ, नरेंद्र मोदी का लिया नाम
Lok Sabha Election 2024: आनंद मोहन की रिहाई के बाद बिहार की राजनीति में उनकी चर्चा तेज हो गई है. लोकसभा चुनाव में आनंद मोहन की भूमिका को लेकर ललन सिंह ने सोमवार को बयान दिया.

पटना: जेडीयू (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) लगातार बीजेपी (BJP) की केंद्र सरकार पर हमलावर हैं. सोमवार को उन्होंने कई मुद्दों को लेकर मीडिया से बातचीत की. आनंद मोहन (Anand Mohan) लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में महागठबंधन का साथ देंगें? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि यह सब बकवास है. कौन किसका एजेंट होगा? यह सब राजनीति इस्तेमाल हम लोग नहीं करते हैं. वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की मन की बात (Man kee baat) कार्यक्रम पर तंज कसते हुए जेडीयू अध्यक्ष ने कहा कि देश की बात न करनी चाहिए. मन की बात कर रहे हैं. आप मन के कोई स्वामी हैं? देश में मठ चला रहे हैं.
सुशील मोदी पर साधा निशाना
सुशील कुमार मोदी पर हमला बोलते हुए ललन सिंह ने कहा कि सुशील मोदी छपाक रोग से ग्रसित हैं. हर दिन कुछ ना कुछ सपना होता है वही हाल सुशील मोदी का है. पीएम की मन की बात कार्यक्रम को लेकर उन्होंने कहा कि आज तक मैंने कभी मन की बात नहीं देखा है. मन की बात इस देश के आदरणीय प्रधानमंत्री करते हैं. इस देश की बहुत सारी समस्याएं हैं. सुशील मोदी को बताना चाहिए 9 साल में क्या 18 करोड़ लोगों को रोजगार मिल गया? इस पर कुछ नहीं बोलना है. बेरोजगारी इस देश में बढ़ी है. सरकारी सेवाओं का निजीकरण किया जा रहा है. इस पर प्रतिक्रिया दीजिए.
आनंद मोहन मामले को लेकर बोले जेडीयू अध्यक्ष
आनंद मोहन की रिहाई पर जेडीयू अध्यक्ष ने कहा कि आनंद मोहन की रिहाई नहीं हुई है. आनंद मोहन को सजा मिली और जो सजा मिलती है उसमें कानूनन परिहार मिलता है, उनको नहीं मिल रहा था और 14 साल के जगह 15 साल जेल में रहे. एक कानून में अर्चन था उस कानून को राज्य सरकार ने खत्म कर दिया. आम और खास का अंतर खत्म किया गया है. आम आदमी की हत्या पर जो सजा कोर्ट से होगी और एक सरकारी कर्मचारी और सरकारी पदाधिकारी में सजा आजीवन रहेगा.यह आम और खास में अंतर होता है. अब तो यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है.
'यह जातीय गणना है'
वहीं, ललन सिंह ने जातीय गणना पर कहा कि जातीय जनगणना नहीं है, यह जातीय गणना है. जातीय गणना कराई जा रही है. सभी पार्टियों की सहमति से कराई जा रही है. अब भारतीय जनता पार्टी को लग रहा है कि भाई उनसे कोई घाटा होने वाला है तो एक्सपोज होंगे. इस वजह से परदे के पीछे से बीजेपी मुकदमा करा रही है. भारतीय जनता पार्टी में जो चला जाता है वह वाशिंग मशीन से धूल जाता है भारतीय जनता पार्टी के अंदर कितने भ्रष्टाचारी हैं किस पर केंद्र सरकार ने कार्रवाई नहीं की, उनमें साहस है तो हम चुनौती देते हैं कि हिम्मत है तो भारतीय जनता पार्टी के लोगों पर कार्रवाई करें.
ये भी पढ़ें: Ludhiana Gas Leak: लुधियाना गैस रिसाव कांड पर प्रशांत किशोर का तंज, 'दुर्घटना कहीं हो, आहत होने वालों में बिहार...'
Source: IOCL





















