Nitish Kumar: 'ललन बाबू अच्छा बोल रहे थे', सीएम नीतीश पुराने पन्नों को पलटते हुए गठबंधन पर क्या बोल गए?
Nitish Kumar News: पटना में आयोजित ड्रोन तकनीक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरजेडी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अतीत में किए गए गठबंधन में गड़बड़ी थी.
Nitish Kumar: राजधानी पटना में पशुपालकों के लिए शनिवार को ड्रोन के तकनीक को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार भी शामिल हुए. वहीं, इस दौरान उन्होंने गठबंधन पर बोलते-बोलते आरजेडी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दो बार हम गलती किए थे. सब दिन बीजेपी के साथ थे खूब अच्छा काम किए थे. पार्टी गठन के साथ ही हमलोग बीजेपी के साथ थे. अब कभी इधर-उधर नहीं जाएंगे. वो (तेजस्वी यादव) सब खूब गड़बड़ करता था. आगे उन्होंने कहा कि ललन बाबू अच्छा बोल रहे थे. 2005 के पहले लोगों का धंधा कैसा खराब था? कुछ नहीं था. यहां पर कोई काम नहीं होता था.
हर क्षेत्र में हमने किया है काम- सीएम नीतीश
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद हमने राज्य के लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए हर क्षेत्र में काम किया है. 2005 में राज्य में मछली उत्पादन 2 लाख 88,000 मीट्रिक टन था. हमारी सरकार बनने के बाद मछली उत्पादन बढ़कर 8 लाख 73,000 मीट्रिक टन हो गया है. राज्य मछली उत्पादन में आत्मनिर्भर हो गया है. 2022 से केंद्र सरकार ने राज्य में मछली उत्पादन बढ़ाने के लिए 80 करोड़ रुपये दिए हैं.
#WATCH | Patna: Bihar CM Nitish Kumar says, "...After the formation of our government, we have worked in every field to benefit the people of the state... In 2005, fish production in the state was 2 lakh 88,000 metric tonnes. After our government was formed, fish production has… pic.twitter.com/58GQhS1QRQ
— ANI (@ANI) October 19, 2024
कार्यक्रम का सीएम नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन
सीएम ने कहा कि कृषि पशुपालन, मछली पालन सब पर हमने ध्यान दिया. हिंदू-मुसलमान का झंझट खत्म कर दिया. बता दें कि मत्स्य पालन के क्षेत्र में ड्रोन तकनीकी का उपयोग और प्रत्यक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार ने किया. इसके साथ ही उन्होंने लाभुकों के बीच चेक वितरण भी किया. वहीं, इस कार्यक्रम में मछली एवं पशुपालन, डेयरी उद्योग केंद्रीय मंत्री ललन सिंह भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: Prashant Kishor Party: जन सुराज ने बेलागंज और इमामगंज से किसे बनाया प्रत्याशी? प्रशांत किशोर ने खुलकर की तारीफ