शराब कंपनियों के पैसे से कैंपेन चला रहे प्रशांत किशोर? JDU का अब तक का सबसे बड़ा हमला
Bihar News: जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा ने मधुबनी में प्रशांत किशोर को लेकर बयान दिया है. वे लौकही में एनडीए गठबंधन की ओर से आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे.

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर पर जेडीयू ने अब तक सबसे बड़ा हमला किया है. जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा ने सोमवार (25 अगस्त, 2025) को प्रशांत किशोर को निशाने पर लेते हुए कहा कि एक कनफुकवा है, जो गांधी का पोस्टर लगाकर खुद को महा ज्ञानी समझता है. दिनभर सबको चैलेंज करता है.
मनीष वर्मा ने कहा, "गांधी जी का पोस्टर लगाकर शराब बेचने की घोषणा करने वाला ये लोग कैसी राजनीति कर रहे हैं? कितना पैसा लिए हो शराब कंपनियों से? क्या उसी पैसे से कैंपेन चला रहे हो? क्या भाड़े के लोग लाकर लोकतंत्र का हरण करना चाहते हो? तुम प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बनाओगे? तुम्हारी हैसियत क्या है?"
मनीष वर्मा ने मधुबनी में यह बयान दिया है. वे लौकही में एनडीए गठबंधन की ओर से आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए. कार्यकर्ताओं ने मनीष वर्मा का भव्य स्वागत किया. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में एनडीए घटक दल के तमाम नेता-कार्यकर्ता शामिल हुए.
'एकता से प्रदेश में चल रही आंधी'
कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मनीष वर्मा ने कहा कि एनडीए में पांचों दल एक साथ मिलकर चुनाव में उतर रहे हैं. जब पांचों उंगलियां मिल जाती हैं तो मुट्ठी के प्रहार से विपक्ष चित हो जाता है. इस एकता से प्रदेश में एनडीए की आंधी चल रही है.
उन्होंने कहा कि आज बिहार और खास कर मिथिला तेज गति से आगे बढ़ रहा है. अब तक नीतीश सरकार ने 20 सालों में हजारों, सैकड़ों योजनाएं जनता के लाभ के लिए लागू की हैं, लेकिन जब आरजेडी के पति-पत्नी की सरकार थी उन्होंने बिहारी अस्मिता को बदनाम करने का काम किया था. नीतीश कुमार ने जब गद्दी संभाली तो सारे अपराधी या तो गिरफ्तार किए गए या उन्हें राज्य छोड़ने पर मजबूर कर दिया गया, तब जाकर बिहार में शांति हुई.
उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि आपके सामने एक ऐसा व्यक्ति है जो बिहार के लिए दिन-रात बिहार के विकास के लिए काम कर रहा है, और दूसरा वो जिसके माता-पिता ने बिहार को गड्ढे में डाल दिया था. बीते 20 सालों में बिहार बहुत बदला है, लेकिन यदि आप एक चूक करेंगे तो हमारे बच्चों के भविष्य पर ग्रहण लग जाएगा.
Source: IOCL
























