Bihar Politics: कृष्णा अल्लावरु के बाद सचिन पायलट भी नहीं मान रहे तेजस्वी को सीएम फेस- अब JDU ने ली चुटकी
Sachin Pilot: बिहार चुनाव में महागठबंधन के सीएम फेस को लेकर पूछे गए सवाल पर सचिन पायलट ने कहा कि कौन किस पद पर रहेगा चुनाव में जीत के बाद यह तय होगा. पायलट के इस बयान को जेडीयू ने लपक लिया है.

Patna News: बिहार की राजधानी पटना पहुंचे सचिन पायलट ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तेजस्वी यादव को सीएम फेस मानने से इनकार कर दिया. अपने बयान से उन्होंने आरजेडी को बड़ा झटका दिया है. सचिन पायलट के इस बयान पर जेडीयू ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने क्या कहा?
जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने चुटकी लेते हुए कहा कि अब कांग्रेस के सचिन पायलट तेजस्वी को महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा मानने को तैयार नहीं हैं. जबकि तेजस्वी खुद को महागठबंधन का चेहरा घोषित कर रहे हैं. महागठबंधन में नूराकुश्ती चल रही है. दिल्ली विधानसभा चुनाव की तर्ज पर बिहार में आरजेडी को समेटने की कोशिश में कांग्रेस लग गई है. कांग्रेस जिसका बिहार में कोई राजनीतिक वजूद नहीं है. वह तेजस्वी को महागठबंधन का सीएम फेस नहीं मान रही है. हास्यास्पद है कि इन लोगों को एक दूसरे पर भरोसा नहीं. जनता क्यों भरोसा करेगी?
राजीव रंजन ने भी साधा आरजेडी पर निशाना
वहीं जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने दो दिन पहले ही (भुईंयां मुसहर सम्मेलन) में खुद को महागठबंधन का मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किया था, लेकिन कांग्रेस के बड़े नेता सचिन पायलट ने उस पर पानी फेर दिया. सचिन पायलट ने साफ कहा कि महागठबंधन को बहुमत मिलेगा, तब तय होगा कि सीएम कौन होगा. जो लोग एनडीए के चेहरे पर सवाल उठा रहे हैं, उनकी क्या स्थिति है दिख गई.
बता दें कि बिहार चुनाव में महागठबंधन के सीएम फेस को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए सचिन पायलट ने कहा कि कौन किस पद पर रहेगा चुनाव में जीत के बाद यह तय होगा. इस बीच बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने सचिन पायलट के इस बयान का समर्थन किया है. सचिन पायलट ने कहा कि हमारी सरकार बनने पर युवाओं को बड़े पैमाने पर नौकरियां दी जाएंगी, निवेश पर फोकस किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: 'अपराधियों को बचाने के लिए...', तेजस्वी यादव ने बता दिया क्यों बढ़ रहा बिहार में क्राइम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























