Bihar News: मंत्री जमा खान के साले ने जूते से की राजस्व कर्मचारी की पिटाई, अब तक क्या हुई कार्रवाई?
Jama Khan News: बिहार सरकार के मंत्री के साले तैयब खान ने एक राजस्व कर्मचारी की पिटाई की. इस मामले को लेकर कर्मचारी आक्रोशित हैं.
Bihar News: बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. जमा खान एक मामले को लेकर चर्चा में आ गए हैं. दरअसल, मंत्री मो. जमा खान के साले का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि अंचल कार्यालय चांद के पास एक राजस्व कर्मचारी को जूता से पीटने का मामला सामने आया है. राजस्व कर्मचारी ने मंत्री जमा खान के साले के ऊपर चांद थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी कार्रवाई नहीं होते देख कैमूर जिले के सभी राजस्व कर्मचारी अपनी मांगों के समर्थन में सामूहिक धरना प्रदर्शन पर बैठ गए थे. वहीं, पुलिस कार्रवाई में छापेमारी की बात कह रही है.
भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि मामला संज्ञान में आया था. कर्मचारियों ने आरोपी के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करवाया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पूरा मामला चांद थाना क्षेत्र का है.
पीड़ित ने दी जानकारी
चांद के प्रभारी अंचल निरीक्षक सह राजस्व कर्मचारी सुजीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 4 अक्टूबर को दोपहर 2:30 बजे वो आरटीपीएस काउंटर के पास जाति निवास का प्रतिवेदन लिख रहे थे. उसी समय तैयब खान ने मोबाइल पर फोन कर लोकेशन पूछा. वहां पहुंचने के बाद उसने बाहर आने को बोला फिर रजिस्टर टू दिखाने की बात कही. रजिस्टर टू अंचल अधिकारी के पास है. इस बात की जानकारी दी.
इसी दौरान मंत्री जमा खान के साला तैयब खान और चार-पांच अन्य लोगों ने मेरे ऊपर हमला कर दिया. जूता निकालकर उन्होंने पिटाई की. तैयब खान बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान के रिश्तेदार हैं इसीलिए उनकी गिरफ्तारी भी नहीं हो रही है. हम उनकी गिरफ्तारी की मांग करते हैं.
कर्मचारी संघ के सचिव का आया बयान
वहीं, बिहार राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ के सचिव संजय कुमार सिंह ने बताया कि चांद अंचल के कर्मचारी के साथ यहां के रसूखदार मंत्री जमा खान के साला ने मारपीट की है. एफआईआर कराई गई है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. आज 7 दिन बीत गए, लेकिन जिला प्रशासन ने कोई एक्शन नहीं लिया है. कार्रवाई नहीं होने पर पटना में वृहद पैमाने पर हम लोग आंदोलन करेंगे.
ये भी पढे़ं: Munna Shukla: क्या RJD में शामिल होने की मिली है सजा? कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचे मुन्ना शुक्ला का आया जवाब