IRCTC Tour Package: नए साल पर करें मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग का दर्शन, थाईलैंड भी घूमें, देखें ये खास पैकेज
New Year Holiday Plan: ट्रेन से 21 जनवरी को मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के साथ-साथ 31 जनवरी को प्लेन से थाईलैंड घूमने जा सकते हैं. अलग-अलग पैकेज के लिए अलग-अलग रेट है.

IRCTC Tour Plan: नए साल के अवसर पर इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड पूर्वी क्षेत्र पटना ने देश से लेकर विदेश घूमने का पैकेज बनाया है. बिहार के कई जिलों के लोग इस पैकेज का लाभ उठा सकते हैं. ट्रेन और प्लेन के माध्यम से पूरा प्लान तैयार किया गया. आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि ट्रेन से 21 जनवरी को मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के साथ-साथ 31 जनवरी को प्लेन से थाईलैंड घूमने जा सकते हैं.
21 जनवरी से स्वदेश दर्शन यात्रा
राजेश कुमार ने बताया कि इससे पूर्व ज्योतिर्लिंग और शिरडी की यात्रा ट्रेन से करवाई गई थी जो काफी सफल रहा था. इसको देखते हुए दूसरी बार स्वदेश दर्शन यात्रा 21 जनवरी से शुरू हो रही है. इस बार दक्षिण दर्शन योजनाओं के नाम से है जिसका फोकस प्वाइंट मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग बना हुआ है. जो जगह भ्रमण कराया जाएगा उसमें तिरुपति बालाजी, कन्याकुमारी, रामेश्वरम और मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग है. यह दस रात व ग्यारह दिन का पैकेज है.
कहां कहां है बोर्डिंग प्वाइंट?
जयनगर स्टेशन से 21 जनवरी 2023 को स्वदेश दर्शन ट्रेन खुलेगी जो मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग का दर्शन कराती हुई 31 जनवरी को उसी रास्ते से वापस लौट आएगी. इसका बोर्डिंग प्वाइंट जयनगर, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, पटना और गया है. समस्तीपुर पिछली बार नहीं था. इस बार जोड़ा गया है क्योंकि यहां से सबसे ज्यादा लोग शिरडी की यात्रा में शामिल हुए थे.
इस बार एसी-3 कोच भी
लोगों की मांग को देखते हुए ट्रेन में स्लीपर कोच के साथ ही इस बार एसी थ्री कोच को भी लगाया गया है. दस दिन की इस यात्रा के लिए स्लीपर कोच में सफर करने के लिए 17 हजार 999 रुपये लगेंगे. इसमें खाना, नाश्ता के साथ तीर्थ स्थलों पर घूमने के लिए बस का भी भाड़ा शामिल है. एसी के लिए 28 हजार 515 रुपये शुल्क रखा गया है. इसमें समस्तीपुर के लोगों के लिए स्पेशल डिस्काउंट पैकेज दिया गया है. अगर दस लोगों का ग्रुप बुक कराते हैं तो प्रति व्यक्ति 500 रुपये की छुट्टी एसी और नॉन एसी दोनों में दी जाएगी.
ट्रेन में श्रेणी के हिसाब से यात्रियों के ठहरने के लिए एसी और गैर एसी होटल की सुविधा दी गई है. यात्रा के दौरान यात्रियों को शाकाहारी भोजन दिया जाएगा. सुबह, दोपहर और रात में भोजन के साथ ही सुबह और शाम में चाय के साथ दो बोतल पानी दिया जाएगा. कोच में सुरक्षा गार्ड के साथ ही सफाई कर्मी और टूर एस्कार्ट भी उपलब्ध कराया गया है.
पटना से थाईलैंड जाएगी फ्लाइट
आईआरसीटीसी की ओर से बिहार के लोगों के लिए पटना से थाईलैंड के लिए पांच रात और छह दिन का पैकेज भी बनाया गया है. 31 जनवरी को पटना से फ्लाइट खुलेगी. इसके लिए 54 हजार 410 रुपये प्रति व्यक्ति चार्ज रखा गया है. इसमें फ्लाइट से यात्रा सहित होटल में रहने, घूमने, खाने का खर्च जुड़ा हुआ है. अलग से कोई खर्च नहीं दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Indian Railway: पटना से सिकंदराबाद के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन, कोहरे के कारण ये ट्रेनें हैं रद्द, देखें लिस्ट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















