IPL Auction 2026: बिहार से कौन-कौन खिलाड़ी बिका? KKR ने एक करोड़ में आकाश दीप को खरीदा
IPL Auction 2026: आकाश दीप के साथ पप्पू यादव के बेटे को भी केकेआर ने खरीदा है. ऑक्शन में बिहार के खिलाड़ियों पर लगी बोली के बाद बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने शुभकामनाएं दी हैं.

अबू धाबी में बीते मंगलवार (16 दिसंबर, 2025) को आईपीएल 2026 के लिए हुई मिनी नीलामी में सबसे ज्यादा कीमत ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को मिली. दो करोड़ की बेस प्राइस वाले कैमरून ग्रीन को केकेआर ने 25.20 करोड़ में खरीदा. ये आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी हो गए हैं. नीलामी की बड़ी बात है कि बिहार के भी कई खिलाड़ियों को खरीदा गया है.
भारतीय क्रिकेट के तेज गेंदबाज और आकाश दीप को कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक करोड़ में खरीदा है. शुरुआती राउंड में इस तेज गेंदबाज के खिलाड़ी को खरीदार नहीं मिला था, लेकिन एक्सीलरेटेड ऑक्शन के दौरान केकेआर ने उन्हें वापस बेस प्राइस में खरीद लिया. आकाश दीप बिहार के रोहतास के रहने वाले हैं. अभी हाल ही में रोहतास में आकर उन्होंने अपना जन्मदिन भी मनाया था. पिछले साल लखनऊ सुपर ज्वाइंट्स ने आकाश को आठ करोड़ में खरीदा था.
Batters in 𝗗𝗲𝗲𝗽 trouble from ball #1 😤⚡ pic.twitter.com/enxjUbrh1r
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) December 16, 2025
पप्पू यादव के बेटे को भी मिला मौका
दूसरी ओर सांसद पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन को भी केकेआर ने खरीदा है. केकेआर ने 30 लाख रुपये पर बोली लगाई. सार्थक पहली बार आईपीएल ऑक्शन में शामिल हुए हैं. वे दिल्ली के लिए रणजी खेलते हैं.
S/R answers the call of the Knights 😏💥 pic.twitter.com/7Bf6GHRbFr
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) December 16, 2025
कई और भी खिलाड़ी हैं जो 30 लाख रुपये में ही खरीदे गए हैं. गोपालगंज के तेज गेंदबाज साकिब हुसैन को सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा है. सुपौल के मो. इजहार को मुंबई इंडियंस ने खरीदा है. दोनों की बोली 30-30 लाख रुपये लगाई गई है.
उधर सनराइजर्स हैदराबाद ने ईशान किशन, दिल्ली कैपिटल्स ने मुकेश कुमार को और राजस्थान रॉयल्स ने वैभव सूर्यवंशी को रिटेन कर लिया है. औरंगाबाद के बिपिन सौरभ भी ऑक्शन की लिस्ट में थे. वे विकेटकीपर और बैट्समैन हैं. हालांकि किसी टीम ने उन पर बोली नहीं लगाई.
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने क्या कहा?
ऑक्शन में बिहार के खिलाड़ियों पर लगी बोली के बाद बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हर्ष वर्धन ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन का निरंतर प्रयास है कि राज्य के अधिक से अधिक खिलाड़ी ऐसे बड़े प्लेटफॉर्म पर खेलें और अपने प्रदर्शन के माध्यम से बिहार, बिहार क्रिकेट, राज्य और देश का नाम आगे बढ़ाएं. उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में और भी युवा खिलाड़ी इस दिशा में आगे बढ़ेंगे और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे.
यह भी पढ़ें- IPL ऑक्शन में बेटे के सिलेक्शन पर पप्पू यादव की पहली प्रतिक्रिया, 'अब सार्थक के नाम से…'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















