Patna News: पटना में ICICI लोम्बार्ड के ब्रांच मैनेजर अभिषेक वरुण लापता! FIR दर्ज, पति के बारे में पत्नी ने क्या बताया?
Bank Manager Missing: कंकड़बाग थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. पुलिस ने बाईपास से सटे कई अस्पतालों में भी छानबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला है.

पटना में आईसीआईसीआई लोम्बार्ड में ब्रांच मैनेजर अभिषेक वरुण लापता हैं. पटना के कंकड़बाग के रहने वाले हैं. रविवार रात रामकृष्ण नगर इलाके में एक पार्टी में फैमिली के साथ गए थे. पत्नी और बच्चों को फंक्शन में शामिल होने के बाद घर भेज दिया, लेकिन खुद वहीं रुक गए. उसके बाद वो अब तक घर नहीं लौटे.
पति के बारे में पत्नी ने क्या कहा?
पत्नी ने बताया कि उन्होंने घर पहुंचने पर कॉल कर पूछा कि कब तक आप आएंगे तो अभिषेक ने कहा कि जल्द आ रहे हैं. इसके बाद रात 3 बजे उन्होंने अपने नंबर से फोन कर कहा कि मेरा एक्सीडेंट हो गया है. इसके बाद से उनका मोबाइल स्विच ऑफ है. अब तक घर नहीं लौटे हैं.
पत्नी के मुताबिक जिस जगह पर पार्टी थी, वहां से लेकर कई अस्पतालों में सुबह से परिजन तलाश रहे हैं, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया है. परिवार की तरफ से पुलिस को सूचना दी गई है. कंकड़बाग थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है.
पार्टी वाले जगह पर पुलिस की टीम गई थी. पुलिस के जरिए बाईपास से सटे कई अस्पतालों में भी छानबीन की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला है. जगह जगह सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. पुलिस की जांच जारी है. पुलिस खोजबीन में परिजनों के साथ लगी हुई है.
24 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं
अब 24 घंटे को होने को हैं, लेकिन अभिषेक वरुण के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं लग पाई है. एक्सीडेंट होने की सूचना देने के बाद से फोन स्विच ऑफ हो जाना व उनका अब तक घर नहीं लौटना कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है. परिजन बेहद परेशान हैं. डरे हुए हैं. लगातार उनकी तलाश की जा रही है, लेकिन अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
ये भी पढ़ें: अपनी अलग पार्टी बनाएंगे तेज प्रताप यादव? सवाल पर लालू के लाल ने दिया क्लियर कट जवाब
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















