अमृत लाल मीणा की जगह बिहार के नए मुख्य सचिव की नियुक्ति, 27 दिन पहले ही अधिसूचना जारी
बिहार सरकार ने मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा के रिटायरमेंट से पहले ही नए मुख्य सचिव की नियुक्ति कर दी गई है. यह पहली बार हुआ है कि नए मुख्य सचिव की अधिसूचना 1 महीने पहले जारी कर दी गई है. .

बिहार सरकार के चीफ सिक्रेटरी अमृत लाल मीणा के बाद बनने वाले नए मुख्य सचिव की नियुक्ति कर दी गई है. सरकार ने 27 दिन पहले ही इसकी अधिसूचना आज यानी सोमवार को ही निकाल दी है. बिहार सरकार ने मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा के रिटायरमेंट से पहले ही नए मुख्य सचिव की नियुक्ति कर दी गई है.
27 दिन पहले ही नियुक्ति की अधिसूचना जारी
1991 बैच के IAS अधिकारी प्रत्यय अमृत एक सितंबर 2025 से नए मुख्य सचिव होंगे. सरकार ने 27 दिन पहले ही अधिसूचना जारी कर दी. वर्तमान विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत को तत्काल एक महीने के लिए मुख्य सचिव के कार्यालय में विशेष कार्य पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. यह पहली बार हुआ है कि नए मुख्य सचिव की अधिसूचना एक महीने पहले जारी कर दी गई है.

कई महत्वपूर्ण और सराहनीय कार्य किए हैं
अब गोपालगंज के रहने वाले प्रत्यय अमृत बिहार के नए मुख्य सचिव होंगे. प्रत्यय अमृत ने बिहार सरकार के कई प्रमुख पदों पर योगदान दिया है. उन्होंने कई महत्वपूर्ण और सराहनीय कार्य किए हैं. अपने आईएएस प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने दुमका में आदिवासी भाषा संथाली भी सीखी थी. वो सीएम नीतीश कुमार के काफी करीबी अधिकारियोॆ में से एक माने जाते हैं.
वर्तमान मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा की जगह लेंगे, जो 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. मीणा को सेवा विस्तार नहीं मिला है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है. बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में प्रत्यय अमृत के पास बेहद अहम जिम्मेदारी होगी. प्रत्यय अमृत 31 जुलाई 2027 को मुख्य सचिव पद से सेवानिवृत्त होंगे. ऐसे में बिहार के लिए मुख्य सचिव के रूप में काम करने के लिए उनके पास लंबा समय होगा.
ये भी पढ़ें: Bihar SIR: एसआईआर के दूसरे फेज में हो जाएं अलर्ट, वोटर लिस्ट में नाम के लिए BLO को देने होंगे ये दस्तावेज?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























