Purnia Honor Killing: दोस्त के साथ चल रहा था अफेयर, पूर्णिया में नाराज भाई ने अंधाधुंध फायरिंग कर बहन को उतारा मौत के घाट
Brother Killed Sister: फायरिंग के फौरन बाद खून से लथपथ लड़की को आनन फानन में जीएमसीएच पूर्णिया लाया गया, जहां इलाज के क्रम में लड़की ने दम तोड़ दिया.

पूर्णिया में अफेयर से नाराज एक भाई ने अपने ही सगी बहन पर गोलियां बरसा दीं. लड़की का अफेयर उसके भाई के ही दोस्त से चल रहा था. भाई इसी से नाराज रहता था. सोमवार को गुस्साए भाई ने बहन को अकेला पाकर उस पर ताबड़तोड़ तीन गोलियां बरसाईं, इसमें से दो गोली लड़की को जा लगी. घटना शहर के मधुबनी थाना क्षेत्र के मधुबनी बाजार इलाके की है.
जीएमसीएच में लड़की ने तोड़ा दम
फायरिंग के फौरन बाद खून से लथपथ लड़की को आनन-फानन में जीएमसीएच पूर्णिया लाया गया, जहां इलाज के क्रम में लड़की ने दम तोड़ दिया. इधर घटना की जानकारी मिलते ही मधुबनी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस शव पोस्टमार्टम की प्रकिया में जुट गई.
मृतका की पहचान मधुबनी थाना क्षेत्र इलाके में रहने वाले सुधीर केसरी की बेटी छोटी कुमारी केसरी के रूप में हुई है. उसकी उम्र 27 साल थी. घटना की जानकारी देते हुए लड़की के पिता सुधीर केसरी ने बताया कि उनकी बेटी ग्रेजुएशन की छात्रा है. कॉलेज की पढ़ाई के दौरान बेटी एक लड़के के अफेयर में पड़ गई. पिछले ढाई साल से बेटी का अफेयर चल रहा था.
पिता ने बताया की इसी अफेयर में लड़की दो बार घर से भाग चुकी थी. भाई इसी से नाराज चल रहा था. लड़की को भाई और उसकी मां दोनों समझाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन लड़की कुछ भी मानने को तैयार नहीं थी. मां फोन पर लड़के से बात करते हुए किचन में गई और वहां खाना बना रही थी. इसी दौरान भाई ने घर में छुपा कर रखी गई पिस्टल निकाली और बहन पर ताबड़तोड़ तीन गोलियां बरसा दीं.
इसमें से दो गोली लड़की को जा लगी. एक गोली लड़की के बाह को चीरती हुई सीने में जा लगी, जबकि दूसरी बुलेट बैक में लगी. ताबड़तोड़ गोलियों की गूंज सुनकर किचन में खाना बना रही मां दौड़कर कमरे में पहुंची. खून से लथपथ बेटी को कमरे में तड़पता हुआ पाकर मां ने शोर मचाया, जिसके बाद आरोपी भाई पिस्टल लिए घर से भाग निकला.
मां और घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल
वारदात के समय पिता बाजार से समोसे लेने गए थे. समोसे लेकर लौटने पर बेटी को नाजुक हालत में पाया. इसके बाद पिता छोटे बेटे के साथ लड़की को लेकर पूर्णिया जीएमसीएच पहुंचे, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने लड़की को मृत घोषित कर दिया. वहीं लड़की की मौत के बाद से उसकी मां और घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















