Valentine Day 2025: 'जहां मिलेंगे बाबू-सोना, तोड़ देंगे कोना-कोना', वैलेंटाइन डे से पहले पटना में प्रेमी जोड़ों को चेतावनी
Valentine Day 2025: राजधानी पटना की सड़कों पर वैलेंटाइन डे पहले लगे इस पोस्टर की हर तरफ चर्चा हो रही है. पोस्टर को 'हिंदू शिव भवानी सेना' की ओर से लगाया गया है.

Bihar News: 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे है और उससे पहले पटना में पोस्टर लगाकर प्रेमी जोड़ों को चेतावनी दी गई है. पोस्टर पर लिखा गया है कि वैलेंटाइन डे भारतीय संस्कृति नहीं है. इस दिन पुलवामा के वीर को सम्मान दें. राजधानी पटना की सड़कों पर लगे इस पोस्टर की अब हर तरफ चर्चा हो रही है. इस पोस्टर को देखकर हर कोई हैरान है. पोस्टर को 'हिंदू शिव भवानी सेना' की ओर से लगाया गया है.
'हिंदू शिव भवानी सेना' के राष्ट्रीय अध्यक्ष लव कुमार सिंह उर्फ रुद्र ने इस पोस्टर को पटना की सड़कों पर लगवाया है. पोस्टर पर लिखा गया है, " जहां मिलेंगे बाबू-सोना तोड़ देंगे कोना-कोना, 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के नाम पर अश्लीलता, नंगापन फैलाने वालों के खिलाफ हिंदू शिव भवानी सेना के कार्यकर्ता लठ बजाकर सीधा करेंगे."
आज ही नीतीश कुमार ने कही थी ये बात
बता दें कि भले हिंदू संगठन ने वैलेंटाइन डे से पहले इस तरह का पोस्टर पटना में लगवा दिया हो, लेकिन बिहार में सुशासन की सरकार का दावा करने वाले सीएम नीतीश कुमार ने आज (12 फरवरी) ही संत रविदास जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में एक बड़ी बात कही थी. नीतीश कुमार ने सभा में आरजेडी पर हमला करते हुए यह कहा कि पहले की सरकार में कोई शाम में सड़क पर नहीं दिखता था, लेकिन एनडीए की सरकार में लड़का-लकड़ी 10-11 बजे रात में भी घूमता है.
गौरतलब हो कि 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाना है और वैलेंटाइन वीक के दौरान लोग अपने प्यार का इजहार करते हैं. प्रेमी-जोड़े एक-दूसरे से मिलते हैं. पार्क आदि जाते हैं. इस बीच इस तरह के पोस्टर से राजनीति भी शुरू हो चुकी है. आरजेडी के प्रवक्ता एजाज अहमद का कहना है कि बीजेपी और इससे जुड़े संगठन सिर्फ नफरत की भाषा बोलते हैं. नफरत से प्यार को खत्म करने की साजिश कर रहे हैं. बीजेपी के साथ समर्थित तमाम संगठन समाज में विवाद और नफरत फैलाना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें- चुनाव से पहले महागठबंधन में दरार! क्या कांग्रेस को 100 सीट देगी RJD? इस नेता के बयान से बवाल तय
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















