Watch: सीने पर योगी का टैटू और आस्था का अद्भुत संदेश, दिव्यांग ने की 105 Km की कांवड़ यात्रा, वीडियो वायरल
Begusarai Viral Video: बिहार के बेगूसराय में एक दिव्यांग युवक ने अपने सीने पर टैटू बनवाकर 105 किलोमीटर की कांवड़ यात्रा शुरू की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. देखिए वायरल.

Bihar News: सावन का महीना भक्ति और श्रद्धा का प्रतीक होता है. हर साल लाखों शिवभक्त बाबा बैद्यनाथ धाम की यात्रा पर निकलते हैं. मगर इस बार बिहार के बेगूसराय से आए एक दिव्यांग युवक कुंदन कुमार ने जो किया, उसने सभी को भावुक कर दिया और उनकी आस्था को सलाम करने को मजबूर कर दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
कुंदन ने शुरु की 105 किलोमीटर की यात्रा
कुंदन शारीरिक रूप से अक्षम हैं, लेकिन मन से वे बेहद मजबूत हैं. उन्होंने सुल्तानगंज की उत्तरवाहिनी गंगा से जल भरकर 105 किलोमीटर की कांवड़ यात्रा शुरू की है. खास बात यह है कि कुंदन ने खुद के लिए एक 'जुगाड़ ट्रॉली' बनाई है, जिस पर बैठकर वे अपने हाथों से ट्रॉली को खींचते हुए यात्रा कर रहे हैं.
वायरल वीडियो बिहार के बेगूसराय का है, जहां एक दिव्यांग युवक ने सीने पर योगी आदित्यनाथ का टैटू बनवाकर गंगा से जल भरकर 105 किलोमीटर की कांवड़ यात्रा शुरू कर रहा है. pic.twitter.com/vsWJkOzPAr
— Abhishek Kumar (ABP News) (@pixelsabhi) July 14, 2025
तेज धूप, गर्मी और रास्ते की कठिनाइयाँ भी उनके हौसले को नहीं तोड़ सकीं. उनकी आस्था और जुनून ने हर किसी को हैरान कर दिया. राह चलते लोग उन्हें देखकर ठिठक जाते हैं और उनका अभिनंदन करते हैं.
कुंदन ने अपने सीने पर गुदवा रखा है योगी का टैटू
कुंदन सिर्फ भोलेनाथ के भक्त ही नहीं हैं, बल्कि वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी अपना आदर्श मानते हैं. उन्होंने अपने सीने पर योगी का टैटू गुदवा रखा है. कुंदन का कहना है, "मैं बाबा से प्रार्थना करूंगा कि योगी आदित्यनाथ 2029 में भारत के प्रधानमंत्री बनें और देश को सही दिशा मिले."
कुंदन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'कलियुग का राम' और योगी को 'हनुमान' मानते हैं. वे चाहते हैं कि बिहार में भी 'योगी मॉडल' लागू हो, ताकि राज्य का विकास हो सके. कुंदन की एक और दिलचस्प इच्छा है वे भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव से मिलना चाहते हैं और उनके साथ मंच पर डांस करना चाहते हैं. खुद भी वे लोक कलाकार हैं और स्टेज शो करते हैं.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















